Mumbai में Omicron के 7 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या हुई 17
Omicron New Case in Mumbai: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में Omicron के 7 नए मामले सामने आए हैं. Omicron के इन नए मामलों में से 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में संक्रमित पाए गए हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट के आज सामने आए नए मामलों के बाद राज्य में नए वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या अब 17 पर पहुंच गई है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया था कि देश में ओमिक्रोन के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि राजस्थान में 9, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो, दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि दुनियाभर में 59 देशों में Omicron के मामले पाए गए हैं.
Maharashtra reports 7 new cases of Omicron- 3 from Mumbai and 4 from Pimpri Chinchwad Municipal Corporation; total Omicron cases in the state at 17 now: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) December 10, 2021
आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय रूप से, Omicron ने अभी स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ नहीं बढाया है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि WHO और हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि लोगों को मास्क पहनते रहना है. लोग मास्क पहनना कम कर रहे हैं. हमें वैश्विक स्थिति से सीख लेनी चाहिए. वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए. लापरवाही नहीं बरतनी है. दुनियाभर में जो स्थिति है, ओमिक्रोन और अन्य वेरिएंट के वो डराने वाले हैं. ब्रिटेन में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए सजग रहना बेहतर होगा.
ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 249 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के Omicron वेरिएंट के मामले एक दिन में करीब दोगुने हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के कुल नए मामलों में से 52% से अधिक मामले केरल से दर्ज किए जा रहे हैं. देश में केरल और महाराष्ट्र दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक एक्टिव मामले हैं. देश के 43% एक्टिव मामले केरल में हैं.