एक ही गंभीर बीमारी ने ले ली 40 साल के Sidharth Shukla और Puneet Rajkumar की जान, अचानक उठता है सीने में दर्द

एक ही गंभीर बीमारी ने ले ली 40 साल के Sidharth Shukla और Puneet Rajkumar की जान, अचानक उठता है सीने में दर्द

भूपेंद्र राय: साल 2021 बीत गया और कुछ खट्टी-मीठी यादें छोड़ गया. साल 2021 में  Bigg Boss 13 के विजेता Actor Sidharth Shukla और कन्नड़ फिल्म एक्टर Puneet Rajkumar ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ की उम्र 40, जबकि पुनीत राजकुमार की उम्र 46 साल थी. क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी बीमारी थी, जिसकी वजह से यह दोनों अभिनेता दुनिया को छोड़ गए?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक आया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आमतौर पर दिल से संबंधित इस तरह की बीमारियां एक उम्र के बाद लोगों में देखी जाती हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक से युवाओं की हो रही मौत तेजी से इजाफा हुआ है. इसलिए इस खबर में हम हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जानेंगे.

क्या है हार्ट अटैक (what is Heart attack) 

Johns Hopkins के मुताबिक, हार्ट अटैक का मेडिकल नाम मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial Infarction) होता है. जिसमें दिल तक ऑक्सीजन और खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज आ जाती है. जिससे हार्ट मसल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता और वो डैमेज होने लगती है.

दिल का दौरा पड़ने के लक्षण (Symptoms of Heart Attack)

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर मरीज में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे-
  1. सीने में दर्द तेज होना
  2. पसीना आना
  3. सांस फूलना
  4. उल्टी, जी मिचलाना
  5. चक्कर आना
  6. अचानक थकान होना
  7. सीने के बीच में कुछ मिनट तक तेज दर्द, भारीपन या सिकुड़न महसूस होना
  8. दिल से कंधे, गर्दन, हाथ और जबड़े तक जाने वाला दर्द
  9. धड़कन तेज या धीमी हो जाना
हार्ट अटैक के कारण – Causes of heart attack

हार्ट अटैक काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण जान भी  जा सकती है. बीते साल 2021 में एक्टर पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ था. Johns Hopkins के अनुसार, हार्ट अटैक आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में….

  • खराब जीवनशैली
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री
  • डायबिटीज
  • धूम्रपान और शराब का सेवन
  • अत्यधिक तनाव में रहना
इन लोगों के लिए ज्यादा खतरा
  1. सिगरेट पीने वाले
  2. बहुत तनाव लेने वाले
  3. अधिक शराब पीने वाले
  4. गतिहीन जीवन शैली जीने वाले
  5. अधिक वजन वाले लोग
  6. टाइप 2 मधुमेह वाले लोग
हार्ट अटैक से बचाव (heart attack precautions)
  • हार्ट डिजीज की दवाएं समय पर लें.
  • मधुमेह कंट्रोल रखें
  • कोलेस्ट्रोल व बीपी कंट्रोल रखें
  • धूम्रपान ना करें
  • एक्सरसाइज करें
  • मेडिटेशन करें
  • अत्यधिक तनाव ना लें

JKPSC Recruitment 2022: लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली 700 से अधिक वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

कैसे किया जाता है हार्ट अटैक का इलाज

हार्ट अटैक आने के बाद मरीज की एंजियोप्लास्टी की जाती है. यह एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं. यह काफी अच्छी ट्रीटमेंट है.

ये भी पढ़ें: Covid 19 Cases in India: अब मोदी सरकार के इस मंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​

Palak Tiwari के देसी लुक देखकर धोखा खा गए फैन, बोले- ‘ये अवतार कैसे’

 

Source link
Source link

Related Articles

Back to top button