जब Akhilesh Yadav ने बताया कि कब Dimple Yadav से छुड़वा देंगे राजनीति, दो बार रह चुकी हैं सांसद
जब Akhilesh Yadav ने बताया कि कब Dimple Yadav से छुड़वा देंगे राजनीति, दो बार रह चुकी हैं सांसद
Dimple Yadav मुलायम सिंह यादव की बहू और Akhilesh Yadav की पत्नी हैं. डिंपल मुलायम फैमिली की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था. हालांकि अब तो परिवार से अपर्णा यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं.
Dimple Yadav ने साल 2009 में राजनीति में कदम रखा था. तब वह फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं. उस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के राज बब्बर से पराजित होना पड़ा था.
इसके बाद 2012 में जब Akhilesh Yadav यूपी के सीएम बने तब Dimple Yadav कन्नौज से उपचुनाव लड़कर सांसद बनी थीं. 2014 में भी वह कन्नौज से सांसद चुनी गई थीं.
Akhilesh Yadav ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कब वह Dimple Yadav से राजनीति छुड़वा देंगे. दरअसल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आप परिवारवाद पर कभी कुछ नहीं बोलते क्योंकि शायद आप भी उसमें शामिल हैं.
Akhilesh Yadav ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा था कि, देश की राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ स्वस्थ बहस शुरू हो और एक मुहिम चले तो सबसे पहले मैं डिंपल यादव को कहूंगा कि वो राजनीति छोड़ दें.
Dimple Yadav ने भी Akhilesh Yadav की इस प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा था कि उनसे जिस दिन कहा जाएगा वो उसी दिन राजनीति को अलविदा कह देंगी.
RITES Recruitment 2022: यहां निकली है वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन