SP Candidate Pooja Pal: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, Akhilesh Yadav ने पूजा पाल को दिया टिकट
SP Candidate Pooja Pal: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, Akhilesh Yadav ने पूजा पाल को दिया टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है. समाजवादी पार्टी ने अपनी जो सबसे ताजा लिस्ट जारी की है, उसमें Pooja Pal का भी नाम है.
Pooja Pal को Akhilesh Yadav ने कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया है. पूजा पाल पहले बसपा में थीं. 2017 में वह सपा में शामिल हुई थीं.
पूजा पाल बसपा के टिकट पर इलाहाबाद पश्चिम सीट से पहली बार विधानसभा पहुंची थीं. उस सीट से पूजा ने अतीक अहमद के भाई मोहम्मद अशरफ को हराया था.
मोहम्मद अशरफ और अतीक अहमद दोनों पर ही पूजा पाल के पति और बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या का आरोप है. मामला विचाराधीन है.
पूजा पाल की शादी बसपा विधायक राजू पाल संग 16 जनवरी 2005 को हुई थी. शादी के 9 दिन बाद ही राजू पाल का मर्डर हो गया था.
राजू पाल के मर्डर के बाद पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा और 2007 में उसी सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनीं जहां से उनके पति बने थे.
Shyam Singha Roy Review: एक्टर नानी के फैंस के लिए ‘श्याम सिंघा रॉय’ एक बढ़िया फिल्म है