Allahabad High Court का सरकार से बड़ा सवाल: अपने बनाए कानूनों को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं करते; लोगों को परेशानी होती है
Allahabad High Court ने मंगलवार को यूपी सरकार से पूछा कि वह अपने बनाए कानूनों को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं कर रही है? कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कई कानून बनाए हैं। उनमें संशोधन भी हुए हैं, लेकिन प्राइवेट प्रकाशक उनका सही प्रकाशन नहीं करते हैं। इससे न्यायिक व्यवस्था से जुड़े लोगों को परेशानी होती है। गलत प्रकाशित कानूनों के चलते कोर्ट को भी केसों की सुनवाई के दौरान सही जानकारी नहीं मिल पाती।
इस मामले पर जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति पियूष अग्रवाल की खंडपीठ ने की। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि वह अपने बनाए कानून को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करे, ताकि आम जनता और कानून के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सही जानकारी मिल सके।
सरकार बोली- ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड हैं कानून, कोर्ट को नहीं मिले
याचिका में हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार की तरफ से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया था। इसमें कहा गया था कि सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने का प्रावधान पहले से ही बना रखा है। इस पर चीफ जस्टिस ने कोर्ट में उपस्थित अपने स्टाफ का रुख किया। उनसे कहा कि वे देखें कि सरकार के किस वेबसाइट पर कानून संबंधी जानकारी, एक्ट और रूल्स अपलोड हैं। इस पर कोर्ट स्टाफ ने जब चेक किया, तो उसे वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिली। इस पर सरकार की तरफ से कोर्ट को वस्तुस्थिति की सही जानकारी के साथ कोर्ट को फिर इसके बारे में बताने का अनुरोध किया गया। साथ ही कोर्ट से कुछ और समय की मांग की गई।
कोर्ट ने इस पर 16 दिसंबर को फिर सुनवाई करने का निर्देश दिया है। उसने कहा कि उस दिन सरकार इस मामले में सही कार्यवाही कर कोर्ट को बताए।
खबरें और भी हैं…
गृह राज्य मंत्री Nityanand Rai का लोकसभा में जवाब- Corona के चलते जनगणना 2021 का काम हुआ स्थगित
Expose Fake News: क्या है LIVE Firing वाले वीडियो का सच?