Andre Russell ने IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया में किया धमाका, 6 गेंद पर बना दिए 34 रन, देखें वीडियो
मेलबर्न. आंद्रे रसेल (Andre Russell) टी20 के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने रविवार को बिग बैश लीग में (Big Bash League 2021-22) अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को पस्त कर दिया है. टी20 लीग के मुकाबले में (Sydney Thunder vs Melbourne Stars) वेस्टइंडीज के रसेल ने 5 छक्के और एक चौके सहित नाबाद 42 रन बनाए. इस तरह से मेलबर्न स्टार्स ने यह मुकाबला 17 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया. रसेल 2017 के बाद बिग बैश लीग में उतर रहे हैं.
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 65 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एलेक्स रॉस (Alex Ross) ने नाबाद 77 रन बनाकर स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 151 रन बनाए. एलेक्स हेल्स ने भी 28 रन की पारी खेली. मेलबर्न स्टार्स की ओर से कैस अहमद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.
No surprise who’s the player of the match!
Andre Russell gets it for his 42* (21) 👏@erinvholland | #BBL11 pic.twitter.com/z07afqsNXt
— 7Cricket (@7Cricket) December 12, 2021
मैक्सवेल और स्टोइनिस ने टीम को संभाला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम ने 24 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने टीम को संभाला. स्टोइनिस ने 30 गेंद पर 31 जबकि मैक्सवेल ने 25 गेंद पर 40 रन बनाए. मैक्सवेल ने पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन 83 रन के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और टीम फिर संकट में आ गई.
PC और कंसोल पर 12 जनवरी से Free में खेल सकेंगे PUBG, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रसेल और हिल्टन ने दिलाई जीत
83 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम मुश्किल में थी. इसके बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) और हिल्टन कार्टराइट ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. रसेल ने 21 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. एक चौका और 5 छक्का लगाया. यानी 6 गेंद पर 34 रन बना डाले. हिल्टन 13 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका और 2 छक्का मारा. टीम ने लक्ष्य को 17.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 17 गेंद का खेल बाकी थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए केकेआर (KKR) ने रसेल को रिटेन किया है.
पढ़ें:
पहली बार Vivo X70t की सेल शुरू, 12GB रैम और Exynos 1080 प्रोसेसर से है लैस
RRR के सेट पर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने आलिया भट्ट को किया इग्नोर! एक्ट्रेस ने की शिकायत