तीन दिन के अवकाश में ATM हुए खाली: कैश के लिए लोग हो रहे परेशान, आज भी होगी परेशानी
पंचोत्सव में तीन दिन से बैंक बंद हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास कैश नहीं है वो परेशान हैं। आगरा के अधिकांश ATM में कैश खत्म हो गया है। कैश के लिए लोग एक ATM से दूसरे ATM के चक्कर लगा रहे हैं। मगर, इसके बाद भी उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोग कैश के लिए दूसरे तरीके अपना रहे हैं। कोई पेट्रोल पंप पर पेटीएम कर कैश ले रहा है तो कोई दुकान वाले से। अब सोमवार को बैंक खुलने के बाद भी स्थिति सामान्य होगी।
पहले दिन से खाली हो गए थे ATM
बैंकों में चार नवंबर से छह नवंबर तक पंचोत्सव का अवकाश है। सात नवंबर को रविवार है। ऐसे में बैंक सोमवार आठ नवंबर को खुलेंगे। बैंकों के अवकाश के पहले दिन ही आगरा में ATM में कैश खत्म होना शुरू हो गया था। लगातार तीन दिन में आगरा जिले के 638 ATM में से करीब अधिकांश में कैश नहीं है।
संजय प्लेस, दयालबाग, कमला नगर, रामबाग, विजय नगर, एमजी रोड, बल्केश्वर, सिकंदरा, जयपुर हाउस में लोग कैश के लिए एक ATM से दूसरे ATM के चक्कर काट रहे हैं। जिन ATM पर कैश है, वहां पर लंबी लाइन लग रही है। बल्केश्वर में नकदी के लिए परेश्पान रामबाग निवासी प्रशांत ने बताया कि उन्हें कैश निकालना था। वो रामबाग से बल्केश्वर तक करीब 10 ATM पर गए, लेकिन उन्हें कैश नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने एक दुकानदार को पेटीएम करने के बाद उनसे कैश लिया। प्रशांत की तरह कई लोगों ने पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट कर कैश लिया।
आज भी होगी परेशानी
रविवार को अवकाश होने के कारण भी बैंक बंद हैं। ऐसे में रविवार को भी ATM में कैश नहीं डाला जा सकेगा। सोमवार को बैंक खुलने के बाद ही ATM में कैश डाला जाएगा। इसके बाद ही ATM से कैश निकाल सकेंगे।
खबरें और भी हैं…
DL, पैन कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड सहित इन कामों के लिए Covid Vaccination Certificate हुआ जरूरी