Audi A4 का प्रीमियम वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस
Audi A4: लग्जरी ऑटोमेकर ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपनी A4 सेडान का तीसरा वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Audi A4 Price) करीब 40 लाख रुपये है. ऑडी ए-4 प्रीमियम (Audi A4 Premium) वेरिएंट अब प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. नए ऑडी A4 को 2021 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. बता दे कि Audi A4 का सबसे सस्ता वेरिएंट ऑडी ए-4 प्रीमियम हैं.
2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा उपलब्ध
ऑडी ए-4 के पांचवें जेनरेशन (Audi A4 5th Generation) में ग्राहकों को नया डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका इंजन 190hp की मैक्सिमम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
कई रंगों में उपलब्ध होगी Audi A4
भारत के बाजार में आपको Audi A4 के 5 एक्सटीरियर और दो इंटीरियर कलर वेरिएंट मिल जाएंगे. आपको बता दें A4 के भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्सक मौजूद है. इनमें शामिल हैं प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी.
ये भी पढ़ें- Shama Sikander ने लाल साड़ी में बरपाया कहर, अपने हर पोज से लोगों को बनाया दीवाना- देखें PHOTOS
Audi A4 Premium की दूसरी खूबियां
- सिग्नैचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स उपलब्ध कराए गए हैं.
- ग्लास सनरूफ के अलावा ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी साउंड सिस्टम भी है.
- वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट भी मिलेगा.
- पार्किंग ऐड प्लक्स और रियर व्यू कैमरा के अलावा ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग है.
- कलर डिस्प्ले ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ 25.65 सेमी सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन दी गई है.
- ड्राइवर और को-पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स उपलब्ध कराए गए हैं.
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर्स हैं.
- ऑटोमैटिक एंटी-ग्लेयर एक्शेन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स भी है.
- स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल भी उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- REVIEW: ‘Inside Edge Season 3’ में है स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन की गंदगी का असली चेहरा
‘वॉल्यूम सेलर कार है ऑडी ए-4’
लॉन्च के दौरान ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि जनवरी 2021 में लॉन्च के तुरंत बाद से ही ऑडी A4 को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडी कंपनी की यह कार ऐतिहासिक रूप से ब्रांड के लिये वॉल्यूम सेलर है. उन्होंने कहा कि 2021 में हम अपने ब्रांड ऑडी को मिली सफलता को और भी यादगार बनाने के लिये इसका नया वेरिएंट ऑडी A4 प्रीमियम लॉन्च कर रहे हैं.
पढ़ें:
Ashes Series: एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट कैंसिल! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के कारण उठाया यह कदम
5,000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 से भी कम