आयुष रक्षा किट से कोरोना को देंगे मात: Varanasi में फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव में ड्यूटी करने वालों को मुफ्त में दी जाएगी आयुर्वेदिक दवाएं

आयुष रक्षा किट से कोरोना को देंगे मात: Varanasi में फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव में ड्यूटी करने वालों को मुफ्त में दी जाएगी आयुर्वेदिक दवाएं

Varanasi में आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर फ्रंटलाइन वर्कर और मतदान कर्मी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएंगे। इसके लिए आयुष विभाग की ओर से उन्हें आयुष रक्षा किट निःशुल्क दी जाएगी। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. भावना द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें किट उपलब्ध करा दी जाएगी।

वाराणसी में फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव में ड्यूटी करने वालों को आयुष रक्षा किट फ्री दी जाएगी।

कर्मियों की सूची मंगवाई गई है

डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी जाए। उनके निर्देश के बाद संबंधित विभागों से कर्मियों की सूची मंगवाई गई है।

सूची मिलते ही आयुष रक्षा किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही यह कोरोना के उपचार में भी काफी कारगर है। कोरोना के कारण होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए भी आयुष रक्षा किट काफी लाभदायक है।

आयुष रक्षा किट में क्या रहेगा शामिल

च्यवनप्राश – 180 ग्राम
आयुष काढ़ा – 100 ग्राम
संशमनी बटी – 30 ग्राम
अणु तेल – 10 मिलीलीटर

इस तरह से करना होगा इस्तेमाल

डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि आयुष रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना होगा। तीन ग्राम आयुष काढ़ा को 150 मिलीग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर पीना होगा। संशमनी बटी की दो टेबेलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना होगा। अणु तेल दो ड्राप नाक में दो बार डालना होगा।

खबरें और भी हैं…

Post Office Scheme: इस योजना में 1500 रुपये महीना निवेश कर आप बना सकते हैं 35 लाख रुपये का फंड, जानें कैसे

Bigg Boss 15: Rashami Desai ने दोस्त Devoleena Battacharjee को जड़ा तमाचा! जानें पूरा मामला

Source link

Source link

Related Articles

Check Also
Close
  • UTTAR PRADESHJhansi: दूधिया Kamlesh Yadav रातों रात बन गया था करोड़पति: 10 साल पहले तक दूध बेचता था, झांसी पुलिस को उम्मीद कि करोड़पति वाली कहानी में ही मिलेगा हत्या का सुराग
    Jhansi: दूधिया Kamlesh Yadav रातों रात बन गया था करोड़पति: 10 साल पहले तक दूध बेचता था, झांसी पुलिस को उम्मीद कि करोड़पति वाली कहानी में ही मिलेगा हत्या का सुराग
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker