बढ़ते कोरोना केस पर राज्यों को सरकार की चिट्ठी, कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

0
बढ़ते कोरोना केस पर राज्यों को सरकार की चिट्ठी, कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

बढ़ते कोरोना केस पर राज्यों को सरकार की चिट्ठी, कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

नई दिल्ली: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है.

देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफे को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 मामलों में इजाफे और कोविड के उचित व्यवहार के महत्व को दोहराया है. इस दौरान उन्होंने मास्क पहनने, हाथ की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए.

बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 1.15 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश में अब 2.85 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है. वहीं 1.11 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है और 1.59 लाख लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा केस

देश में महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में 1100 से ज्याद नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में 700 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं.

Source link
Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here