Bank Mitra: सरकारी बैंकों के साथ जुड़कर आप हर महीने कमा सकते हैं 5000 रुपये, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?
अगर आप हर महीने एक फिक्स्ड इनकम (Earn money) चाहते हैं तो आपके लिए हम एक शानदार आइडिया लेकर आए हैं. जहां आप किसी सरकारी बैंक के साथ जुड़ कर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. दरअसल, सरकारी बैंक न केवल बैंकिंग सर्विस (Banking Service) मुहैया कराते हैं, बल्कि आम आदमी को अपने साथ जोड़कर काम करके कमाई का मौका भी देते हैं.
आप भी किसी सरकारी बैंक (Government Bank) के साथ जुड़कर कमाई करना चाहते हैं , तो आप बैंक मित्र (Bank Mitra) बन सकते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर Bank Mitra (Bank Mitra) के लिए आवेदन मांगता है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
हर महीने होगी 5000 रुपये तक कमाई
Bank Mitra बनने से आप कई तरह के कमाई कर सकते हैं. किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उसका क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर Bank Mitra को कमीशन दिया जाता है. प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत, सभी Bank Mitra को 1.25 लाख रुपये का ऋण भी दिया जाता है, जिसमें से 50,000 रुपये का ऋण सामान वगैरह के लिए, 25,000 रुपये का ऋण काम के लिए और 50,000 रुपये का कर्ज वाहन के लिए दिया जाता है. इसके अलावा Bank Mitra को हर महीने 2000 से 5000 रुपये आमदनी के तौर पर दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही छा गया RRR First Song ‘Nacho Nacho’ का वीडियो, Ram charan और Jr NTR के डांस ने उड़ाया गर्दा
जानें कौन बन सकते हैं Bank Mitra
बता दें कि जो व्यक्ति बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, पैसे जमा करवाने समेत अन्य बैंक के कामों में अन्य लोगों की मदद करते हैं उन्हें Bank Mitra कहा जाता है. Bank Mitra बनने के लिए आपको सरकार के साथ जुड़कर काम करना होगा.
होने चाहिए ये दस्तावेज
Jai Bhim Review: संवेदना शून्य दिमाग में लाल मिर्च डाल कर जिंदा होने का सबूत देती है ‘Jai Bhim’
94 रुपये के इस Share ने निवेशकों को दिया ₹21.7 लाख का रिर्टन, क्या आपने खरीदा है यह stock?