Virat Kohli की ODI कप्तानी छीनने के बाद BCCI ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा
विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया के वनडे कप्तान (ODI Captian) केfg पद से हटाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से ट्वीट किया गया है. यह ट्वीट विराट की कप्तानी छीने जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कोहली के वनडे आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया है. बीसीसीआई ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.
इसी ऐलान के साथ Virat Kohli को वनडे कप्तानी से हटाने की घोषणा भी की गई. Virat Kohli से वनडे छीनते हुए बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की उप कप्तानी से हटाकर यह पदभार भी रोहित शर्मा को ही सौंप दिया गया.
Virat Kohli को कप्तानी से हटाए जाने के लिए बीसीसीआई ने सिर्फ एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा था- अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है. इस तरह विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया. इस वजह से सोशल मीडिया पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही थी.
अब विराट को कप्तानी से हटाने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिये पूर्व कप्तान को धन्यवाद दिया है. Virat Kohli के कुछ आंकड़ें शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है- ”एक नेता जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया. धन्यवाद कप्तान विराट कोहली.”