Immunity Booster Fruits: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले 6 फल, डाइट में जरूर करें शामिल
Immunity Booster Fruits, Vitamin C Rich Fruits: किसी भी बीमारी से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है. अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो आपका शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम होगा. इसके लिए आपको खान-पान में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करना चाहिए. विटामिन सी के लिए आप इन फलों को डाइट में जरूर शामिल करें.
संतरा- सर्दियों में धूप में बैठकर संतरा जरूर खाएं. संतरा एक ऐसा फल है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. संतरा खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और खून साफ रहता है. संतरा में विटामिन सी और फाइबर सबसे हाई होता है. संतरा खाने से विटामिन डी, कैल्शियम और विटामिन बी की कमी को भी पूरा किया जा सकता है.
अमरूद अमरूद बहुत ही सस्ता और पौष्टिक फल होता है. अमरूद में संतरे से कही अधिक विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. एक मीडियम अमरूद में 200 ग्राम पोषक तत्व होते हैं. अमरूद में कैलरी काफी कम मात्रा में होती है जिससे ये वजन कम करने में भी मददगार है. वैसे तो अमरूद को लोग छिलके के साथ ही खाते हैं लेकिन इसका भरपूर फायदा लेने के लिए आप इसका छिलका हटा कर खाएं.
पपीता सभी सीजन में मिलने वाला फल है पपीता. पपीता पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. पपीता हमारे पेट को फिट रखता है और वजन भी कम करता है. पपीता में विटामिन सी भी काफी मात्रा में पाया जाता है जिससे हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. करीब एक कप पपीता खाने से आपको 88 मिलीग्राम पोषक तत्व मिलते हैं.
स्ट्रॉबेरी विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स स्ट्रॉबेरी भी है. स्ट्रॉबेरीज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं इसके अलावा स्ट्रॉबेरी विटामिन सी और कई दूसरे पोषक तत्वों से भरापूर फल है. हालांकि सीजनल फल होने की वजह से ये कम मिल पाता है लेकिन अगर आप एक कप स्ट्रॉबेरी खाते हैं तो ये आपको 100 मिलीग्राम विटामिन सी देने का काम करता है.
अनानास अनानास आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. अनानास में कई जरूरी खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. अनानास में मैंगनीज भी पाया जाता है जो फलों में काफी कम होता है. अगर आप एक कप अनानास खाते हैं तो इससे आपको करीब 79 मिलीग्राम विटामिन सी मिलती है. पाइनेप्पल खाने से वजन भी कम होता है.
कीवी विटामिन सी से भरपूर एक और फल है कीवी. हालांकि कीवी काफी मंहगा फल है लेकिन एक कीवी आपको करीब 85 मिलीग्राम विटामिन सी देता है. इसके अलावा कीवी में विटामिन के और ई भी काफी मात्रा में पाया जाता है. एक कीवी कई और पोषक तत्वों से भी भरपूर है जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.
5,000mAh बैटरी वाले Redmi 9A और Redmi 9A Sport फोन भारत में हुए महंगे, जानें नई कीमत…
Computer पर लंबे वक्त तक काम करने के कारण हो गए हैं Dark Circles, इस तरह करें इसे ठीक