Best affordable family car: ये हैं देश की सबसे सस्ती फैमिली कार, बहुत कम पैसा खर्च कर ला सकते हैं घर
Best affordable family car: जैसा की आप सब जानते हैं की पेट्रोल की कीमत दिन प्रतिदिन आसमान छू रही हैं. कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा में बिक रहा है. ऐसे में प्रति दिन गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आप अगर नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत अच्छी और एफोर्डेबल कार फैमिली कार के ऑप्शन मौजूद हैं.
यहां हम आपको ऐसी 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके बजट और फैमिली के हिसाब से बिल्कुल फिट रहेगी. ये कार सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली ऑटोमेटिक पेट्रोल कार अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Unnao: हिंदू सेना की आज दिनांक 26 मार्च 2021 को अकरमपुर में बैठक संपन्न हुई
Mahindra Boler
यह महिंद्रा की 7 सीटर SUV है, जो कि 1493 cc के डीजल इंजन के साथ आती है. यह एक डीजल एसयूवी है और 1 लीटर डीजल में 16.7 किलोमीटर तक जाती है. यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपए है.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति की यह 7 सीटर गाड़ी है जो पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए थे. इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 से लेकर 26 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. इसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने क्या बताया नया विकल्प, Petrol-Diesel की बजाय अब Ethanol से चलेंगी गाड़ियां
Renault Triber
रेनो ट्राइबर में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट के साथ आती है. यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछे वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Lucknow में जाल फाड़कर भागा तेंदुआ: 5 लोगों को लहूलुहान किया, रात भर इलाके में घूमा; वन विभाग की टीम दहाड़ सुनकर भागी
Maruti Suzuki Eeco
यह CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल के साथ आती है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 4.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक किलो गैस में 20 किलोमीटर तक जा सकती है. यह कार 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में आती है. इस कार के 4 वेरिएंट आते हैं.
ये भी पढ़ें- Agra में अब महिलाएं करा रही जुआ: रामबाग क्षेत्र की महिला ने बनाये अड्डे, हजारों के लग रहे दांव
DATSUN GO
यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है
The Whistleblower Web Series Review: ये वेब सीरीज अभी तक बैन कैसे नहीं हुई?