Best Mileage Bikes: ज्यादा माइलेज देने वाली Bikes, बजट में फिट, पेट्रोल के दामों की भी टेंशन नहीं
Best Mileage Bikes: सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से उत्पाद शुल्क में कटौती करने से भले ही आम आदमी को कुछ राहत मिली हो, लेकिन यह राहत कितने दिन! जिस कदर तेल की कीमतें रोजाना आगे बढ़ती हैं, उस हिसाब से यह राहत ‘चार दिन की चांदनी’ साबित होगी.
तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से सिर्फ और सिर्फ आपकी समझदारी ही राहत दिला सकती है. इसके लिए हमें ऐसे वाहनों की तलाश करनी होगी जो ज्यादा माइलेज दें.
आज बाजार में जहां ज्यादा से ज्यादा सीसी क्षमता वाले वाहनों की होड़ मची हुई है, वहीं कम इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है.
हम आपको कुछ ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं जो एक लीटर पेट्रोल में ज्यादा माइलेज देती हैं. कुछ तो ऐसी बाइक हैं जो एक लीटर में 100 किलोमीटर तक का एवरेज देती हैं. खास बात ये हैं कि ये बाइक्स जहां आपको पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाती हैं वहीं, इनकी कीमत भी कम होती है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus Mileage) भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा दौड़ती नजर आती है. 97.2cc की स्प्लेंडर प्लस बाइक लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है. इस बाइक में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया हुआ है. यह बाइक एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है. इसमें इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट, दोनों फीचर हैं. हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की शुरुआती कीमत 64,850 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus)
हीरो की ही सुपर स्प्लेंडर बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह 124 सीसी की बाइक है. इसमें एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 73,990 रुपये से शुरू होती है.
बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100 Mileage)
दुपहिला वाहनों में बजाज की इस बाइक का भी खूब बोलबाला है. 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर वाली बजाज सीटी 100 बाइक में 102 सीसी का इंजन लगा है. कंपनी इस बाइक का माइलेज 100 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा करती है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. बजाज सीटी 100 बाइक की शुरुआती कीमत 53,696 रुपये है.
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina Mileage) का एवरेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया जाता है.
टीवीएस स्टार सिटी प्लस
टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus Mileage) का माइलेज 85 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया जाता है. इसकी कीमत (ड्रम ब्रेक) 69,505 रुपये से शुरू होती है. डिस्क ब्रेक वाली बाइक की कीमत 72,005 रुपये है.
टीवीएस स्पोर्ट बाइक (TVS Sport Mileage) का माइलेज 95 किलोमीटर तक का बताया जा रहा है.
होंडा ड्रीम युवा (Honda Dream Yuga) बाइक का माइलेज 84 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया जाता है.
Glowing skin tips: चमकता हुआ चेहरा चाहिए तो लगाएं ये चीज, खिल उठेगी स्किन, जानिए जबरदस्त लाभ