BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का बड़ा एक्शन, एक सप्ताह में 1,42,000 प्लेयर्स पर लगाया बैन
BGMI(बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) ने अवैध प्रोग्राम्स को लिमिट करने के लिए अभियान चलाया है। इसके तहत एक हफ्ते से भी कम समय में 142,000 से अधिक प्लेयर्स पर बैन लगा दिया गया है। गेम की पब्लिशर क्राफ्टन ने BGMI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी डिटेल्स शेयर की हैं। कहा है कि उसने तमाम केसों की जांच की है और इस साल 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच इन तमाम अकाउंट्स पर स्थायी रूप से बैन लगा दिया है। क्राफ्टन ने बैन किए गए अकाउंट्स के नाम की लिस्ट भी पब्लिश की है। BGMI बहुत जल्द PUBG मोबाइल से डेटा ट्रांसफर को भी बंद कर देगा।
क्राफ्टन ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पर 142,766 अकाउंट्स को 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच बैन कर दिया गया है। ये सभी अकाउंट्स अवैध प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर रहे थे। इन्हें स्थायी रूप से बैन कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग माहौल देने के लिए वह इस तरह के कदम उठाती रहेगी।
पिछले महीने भी BGMI ने 17 नवंबर से 23 नवंबर के बीच 157,000 से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। अवैध गतिविधि का पता लगाते ही क्राफ्टन खिलाड़ियों को एक नोटिस भेजता है। खासतौर पर ऐसे मामलों में जब अनऑफिशियल चैनलों से गेम डाउनलोड किया जाता है या कोई अवैध ऑक्जिलरी प्रोग्राम इंस्टॉल किया जाता है। आमतौर पर कंपनी प्लेयर्स को बैन करने से पहले उन्हें वह अनवॉन्टेड डेटा हटाने का मौका देती है।
हाल में कंपनी ने PUBG मोबाइल से BGMI में डेटा ट्रांसफर बंद करने का ऐलान भी किया है। इसके मुताबिक, इस साल 31 दिसंबर के बाद डेटा ट्रांसफर्स को बंद कर दिया जाएगा। क्राफ्टन ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने स्मूद गेमप्ले के लिए PUBG मोबाइल नॉर्मडिक मैप : लिविक (पुराने ऐप) का इस्तेमाल किया था, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया उन यूजर्स के कुछ डेटा को पुराने ऐप अकाउंट से नए में ट्रांसफर कर देगा। प्लेयर्स के पास उनके PUBG मोबाइल डेटा को इम्पोर्ट करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। इससे पहले BGMI ने 5 नवंबर से फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन को भी डिसेबल्ड कर दिया था।
Realme GT 2 कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर हुआ लिस्ट! जल्द हो सकता है लॉन्च