Bigg Boss 15: अफसाना खान में दिखी ‘डॉली बिंद्रा’ की झलक, विशाल-शमिता के साथ जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
Bigg Boss 15(बिग बॉस 15) इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पहले हफ्ते में जहां प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की लड़ाई ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं शमिता शेट्टी का अंदाज भी लोगों को भा रहा है. बिग बॉस में शनिवार रात घर में खूब हंगामा हुआ. इस बार घर में लड़ाई मौजूदा कैप्टन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), अफसाना खान (Afsana Khan) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के बीच जमकर बहस हुई.
बिग बॉस ने इस हफ्ते शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को घर का नया कप्तान बनाया गया है. शमिता के कप्तान बनने के बाद अफसाना खान (Afsana Khan) ने घर में अंग्रेजी न बोलने को लेकर जमकर हंगामा किया.
Bigg Boss 15: क्या सलमान खान के शो के पहले ही हफ्ते बाहर हो जाएगा यह कंटेस्टेंट!
अफसाना ने अंग्रेजी में बात बिलकुल नहीं करने को लेकर जमकर हंगामा किया. अफसाना जोर-जोर से चिल्लाकर बोलीं, ‘यहां हिन्दी में ही बात होगी’. इस पर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) कहती हैं ‘लेकिन कभी-कभी इंग्लिश बोलने की अनुमति है’. अफसाना फिर कहती हैं, ‘घर का एक-एक बंदा हिन्दी बोलेगा.’ शमिता बोलती हैं ‘क्या बकबास है’. इसी बीच जैसे ही अफसाना पंजाबी में कुछ बोलती हैं, तो विशाल कोटियन भड़क जाते हैं और अफसाना से जमकर बहस करते हैं.
बहस बढ़ती देख शमिता, अफसाना से कहती हैं, ‘आपको मेरे साथ क्या प्रॉब्लम है’. अफसाना कहती हैं कि अगर मुझे बिग बॉस ने घर का कैप्टन बनाते हैं तो मैं घर के सभी सदस्यों को सुधार दूंगी.
हालांकि, इस बहस के बाद अफसाना खान, शमिता से माफी मांगते दिखाई दी. एक्ट्रेस ने सिंगर को माफ किया.
शनिवार के ये एपिसोड काफी हंगामेदार रहा. कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के साथ के सामने डाडिया कर वीकेंड के वार की शुरुआत की. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान, प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते नजर आए. उन्होंने प्रतीक सहजपाल और विधि पांड्या के बीच के बाथरूम वाले मामले पर बात करते नजर आए और प्रतीक पर भड़कते नजर आए. इस दौरान भाईजान ने टीवी पर गुस्से में आकर प्रतीक सहजपाल को अपशब्द कह दिया, जिसके लेकर वह ट्रोल भी हो रहे हैं.
Diwali पर बाइक लेने की है प्लानिंग, तो जानिए Royal Enfield की प्रीमियम बाइक के बारे में..
नौकरी छोड़ शुरू करें यह Business, हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद