Bigg Boss 15: Salman Khan ने Miesha Iyer-Ieshaan Sehgaal की हरकतों पर उठाए सवाल, जमकर लगाई क्लास
Bigg Boss 15: टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब दो कंटेस्टेंट पहले ही हफ्ते में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हों. शो में आमतौर पर कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में एक-दूसरे के साथ दोस्ती बढ़ाते हैं, लेकिन मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) ने तो अपनी तेज रफ्तार लव स्टोरी का आगाज पहले ही हफ्ते में कर दिया था. वे वक्त बीतने के साथ एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं. वे घर के बाकी कंटेस्टेंट से नजरें बचाकर एक-दूसरे को किस करते हुए भी देखे गए हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी इन हरकतों की वजह से उन्हें अच्छा सबक सिखाया है.
ईशान और आयशा का रोमांस फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कंटेस्टेंट तो कंटेस्टेंट सलमान खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. सलमान ने उनकी तेज रफ्तार लव स्टोरी पर हैरानी जताई थी. हालांकि, उन्होंने इस बार के ‘वीकेंड का वार’ में उनकी जमकर क्लास लगाई और उन्हें नसीहत दी. दरअसल, शो के दूसरे हफ्ते में ईशान और मायशा एक-दूसरे के साथ काफी क्लोज होते नजर आए. वे हद पार करते नजर आए, जो सलमान को अच्छा नहीं लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने ईशान और आयशा से कहा कि वे अपनी हरकतों को गंभीरता से लें. उनकी हर एक हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. उनके वीडियोज सालों तक मौजूद रहेंगे. सलमान उन्हें उदाहरण देकर समझाते हैं. वे कहते हैं कि अगर उनका रिश्ता आगे नहीं चला या दोनों की कहीं ओर शादी होती है, तब इस तरह के वीडियोज वायरल होंगे और प्रॉब्लम बढ़ जाएगी. वे बताते हैं कि ये सब नेशनल टीवी पर दिखना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: आगाज के साथ ही सामने आई सबसे इमोशनल तस्वीर, जानें क्यों रोने लगा सपोर्ट स्टाफ
मायशा सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि गाली-गलौज और स्मोकिंग की वजह से भी लोगों की नजरों में हैं. सलमान ने मायशा को डांटते हुए कहा कि स्मोकिंग करनी है या नहीं, यह आपका निर्णय है, पर कहां करनी है, यह समझना होगा. सलमान ने मायशा को समझाया कि कंटेस्टेंट के साथ गाली-गलौज करना गलत है. भाईजान की डांट से मायशा काफी दुखी हो गई थीं. उन्हें रोते हुए भी देखा गया था.
Samsung जल्द लाएगी 200MP मोबाइल कैमरा सेंसर, वीडियो के जरिए शेयर किए फीचर्स
Facebook की Secret Blacklist हुई लीक, दुनिया के 4000 खतरनाक लोगों और संगठनों के नाम शामिल