BSNL के 108 रुपये के रीचार्ज में मिलेगा डेली 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, वो भी 60 दिनों तक
BSNL Daily 1GB data and unlimited calling Rs 108 recharge, that too for 60 days
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ज्यादातर प्लान रिचार्ज प्लान अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों Jio, Airtel व Vi के मुकाबले सस्ते और लम्बी वैधता वाले हैं। आज हम आपके लिए बीएसएनएल का एक ऐसा ही प्लान ढूंढकर लेकर आए हैं। यह प्लान 60 दिन तक की वैधता के साथ आता है, जिसमें आपको डेली डाटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट प्राप्त होते हैं। वहीं, इस प्लान की कीमत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहद ही किफायती है, इस प्लान कीमत महज 108 रुपये है। जियो, एयरटेल व वीआई (वोडाफोन आइडिया) इतनी कीमत में डेली डाटा जैसे बेनेफिट वाला कोई प्लान पेश नहीं करते हैं। आइए एक नज़र डालते हैं इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स पर।
BSNL के 108 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होती है, जिसमें दिल्ली व मुंबई MTNL नेटवर्क शामिल है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, यह प्लान अनलिमिडेट डाटा बेनेफिट भी प्रदान करता है। हालांकि 1GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। इसका मतलब है कि 108 रुपये के प्लान में आप प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान में आपको, कुल मिलाकर 500 एसएमएस की सुविधा मुफ्त प्राप्त होती है।
आपको बता दें, पहले यह प्लान 28 दिनों तक की वैधता के साथ आता था, लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पधा को देखते हुए कंपनी ने अपने इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन से बढ़ाकर 60 दिन कर दी गई।
बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना यदि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से करें, तो Jio इस कीमत के आसपास 125 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको महज 28 दिन की वैधता मिलती है। 28 दिन की वैधता के साथ आपको डेली 0.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग व कुल 300 एसएमएस फ्री मिलते हैं। वहीं, Airtel 129 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1 जीबी डेटा 24 दिन की वैधता के साथ प्रदान करती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 एसएमएस फ्री हैं। Vi भी 129 रुपये का प्लान लाती है, जिसमें 24 दिन की वैधता के साथ डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 एसएमएस फ्री हैं।
Realme Holi Days Sale: Realme X50 Pro 5G पर मिल रही 10,000 रुपये तक की छूट, जानें अन्य ऑफर्स
Redmi Smart TV X 4K HDR सपोर्ट वाली सीरीज़ की सेल आज, कीमत 32,999 रुपये से शुरू
Philips ने भारत में 70 इंच तक के स्मार्ट TV लॉन्च किए, कीमत 21,990 रुपये से शुरू