WhatsApp पर ‘Hi’ लिखने से 10 मिनट में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
गैर बैंकिंग वित्तिय कंपनी इंडिया इंफोलाइट (IIFL) ने बिजनेस शुरू करने या उसे आगे बढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए एक बेहतरीन स्कीम शुरू की है, जिसमें कोई भी व्यक्ति WhatsApp के जरिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और उसकी अर्ज़ी को 10 मिनट में पूरा कर दिया जाएगा।
भारत में कोई कंपनी पहली बार इस तरह की सुविधा दे रही है। WhatsApp के जरिए कैसे मिलेगा लोन? IIFL लोन स्कीम का कैसे उठाए फायदा या इसके लिए कैसे करें अप्लाई? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं
IIFL एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। इस ग्रुप के अंदर कई तरह की सुविधाए दी जाती है। कंपनी पहले से होम लोन की सुविधा देती आई है और इसने नई बिजनेस लोन स्कीम लॉन्च की है,
जिसमें कोई भी व्यक्ति WhatsApp के जरिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और उसकी एप्लिकेशन को 10 मिनट के अंदर अप्रूव कर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि लोन अप्लाई करने के लिए कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
IIFL इस लोन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करेगी, जो लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति के डिटेल्स की जांच करेगी। लोन के लिए पहले व्यक्ति का KYC पूरा होगा और उसके बैंक अकाउंट को भी जांचा जाएगा।
IIFL ने प्रेस रिलीज़ द्वारा जानकारी दी है कि नई स्कीम में 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसे चुकाने के लिए 5 साल (60 महीने) तक की अवधि मिलेगी। जैसा की हमने बताया, लोन का अप्रूवल 10 मिनट में मिल जाएगा, हालांकि लोन की रकम 24 घंटे के भीतर बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी।
लोन लेने के लिए आपको 9019702184 पर WhatsApp के जरिए Hi मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपको कंपनी की ओर से वेलकम मैसेज आएगा। यहां बताए गए चरणों का पालन कर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि आपसे लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति का नाम, खुद का बिजनेस है या भागीदारी में चलाते हैं, बिजनेस कब से चल रहा है, बिजनेस का टर्नओवर कितना है आदि पूछा जाएगा। इसके बाद व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री भी चेक की जाएगी।
सभी जानकारियों की जांच होने के बाद IIFL द्वारा उस व्यक्ति को लोन अमाउंट ऑफर किया जाएगा। इसमें लोन की रकम, ब्याज और महीने की किस्त की जानकारी दी होगी। व्यक्ति द्वारा इस अमाउंट को चुनने के बाद उसे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी, जिसके बाद रकम को उसके अकाउंट में भेज दिया जएगा।
कंपनी के अनुसार, लोन का सालाना ब्याज़ 16% से 30% के बीच होगा और इसके अलावा कुल लोन का 3% (GST अलग से) लोन प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में लिया जाएगा। कुछ अन्य चार्ज भी होंगे, जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज पर जा सकते हैं।
संबंधित ख़बरें:
T20 World Cup 2021: Shardul thakur ने Axar Patel को टी20 वर्ल्ड कप टीम में किया रिप्लेस
Corona Vaccine न लगवाने वाली प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कितना ज्यादा खतरनाक है डेल्टा वेरिएंट?