C-Voter Survey: बुंदेलखंड में BJP को फायदा तो अवध में SP को, कुछ दिनों ही जनता के मूड में आया बड़ा बदलाव
C-Voter Survey: यूपी में चुनावी बयार बह रही है और दावों, वादों और आरोपों का दौर जारी है. यूपी में अवध और बुंदेलखंड दो ऐसे रीजन हैं, जो यूपी की सत्ता पाने के लिहाज से बेहद अहम माने जाते हैं. बुंदेलखंड रीजन में कुल 19 सीटें हैं, वहीं अवध का रीजन बड़ा है. अवध में 118 सीटों पर चुनावी लड़ाई है. अगर इन दोनों रीजन में जिस भी पार्टी को बढ़त मिलेगी वो सत्ता तक आसानी से पहुंच जाएगी. C-Voter Survey में हमने ये जानने की कोशिश की है कि बुंदेलखंड और अवध रीजन की जनता के दिल में BJP समेत विपक्षी पार्टियों के लिए कितनी जगह बन पाई है.
C-Voter Survey के मुताबिक बुंदेलखंड की 19 सीटों में से सबसे ज्यादा वोट शेयर BJP के हिस्से में दिखाई दे रहा है. इस रीजन का 43 फीसदी वोट BJP के हिस्से में नजर आ रहा है. वहीं 29 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, 15 फीसदी बीएसपी के हिस्से, जबकि कांग्रेस को 8 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में इस रीजन में 5 फीसदी वोट है.
बुंदेलखंड रीजन
कुल सीट 19
Cvoter का सर्वे
BJP+ 43%
SP+ 29%
BSP 15%
कांग्रेस 8%
अन्य 5%
कितना बदलाव
पिछले 4 दिसंबर को प्रसारित किए गए सर्वे की तुलना में आज के सर्वे में बुंदेलखंड में BJP का वोट शेयर 2 फीसदी बढ़ा है. वहीं समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आज के सर्वे में बीएसपी को 3 फीसदी वोट शेयर का फायदा मिलता नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस को एक फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है.
बुंदेलखंड रीजन
कुल सीट 19
4 दिसंबर आज
BJP+ 41% 43%
SP+ 33% 29%
BSP 12% 15%
कांग्रेस 9% 8%
अन्य 5% 5%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 12 हजार 755 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.