Car और Bike बेचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

Car और Bike बेचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

अगर आप अपनी पुरानी Car बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अक्सर हम कार बेचते जल्दबाजी में कई लापरवाही कर देते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए. हम यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको कार में मिलने वाले मुनाफे और बाद में आने वाली परेशानी बचा सकते हैं.

अपनी कार की सही कीमत जरूर जानें

जब भी आप अपनी पुरानी कार को बेचने की सोचे उससे पहले उसकी वास्तविक कीमत जरूर जान लें. क्योंकि कई बार आपको अपनी कार की सही कीमत न पता होने की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए कार बेचने से पहले उसकी सही कीमत का आकलन जरूर करें.

कार बेचने से पहले छोटे-मोटे काम जरूर पूरे करें

आप अपनी कार बेचने से पहले उसकी छोटी-मोटी समस्या को जरूर ठीक करा दें. क्योंकि अक्सर इन छोटी-मोटी परेशानी की वजह से कार की टेस्टिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है और आपको अपने वाहन की सही कीमत नहीं मिल पाती. इसलिए आप जब भी कार बेचने की सोचे तो उसकी छोटी-मोटी परेशानी को जरूर ठीक करा दें.

कार बेचने से पहले पेपर वर्क पूरा करें

कार बेचने से पहले आपको कार के नए ओनर को सभी बकाया भुगतान की जानकारी देनी चाहिए. इसके लिए आपको अपने जिले के आरटीओ ऑफिस से NOC लेनी होगी. जिसमें साफ किया गया होता कि कार मालिक पर कोई टैक्स या फाइन बकाया नहीं है. वहीं आपको Pollution सर्टिफ़िकेट और कार की सर्विस हिस्ट्री नए मालिक के साथ शेयर करनी चाहिए.

कार के सभी जरूरी दस्तावेज़ ट्रांसफर जरूर करें

कार बेचने से पहले आपको कार के सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे आरसी और इंश्योरेंस पॉलिसी नए ओनर को ट्रांसफर जरूर करनी चाहिए. यदि आप इन दस्तावेज़ों को ट्रांसफर नहीं करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कार बेचना का सबसे बेहतरीन तरीका

आप अपनी कार को दो तरीकों से बेच सकते हैं. जिसमें आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों को अपना सकते है. लेकिन जानकारों का कहना है कि, कार बेचने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन माध्यम है. इसमें आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

BBL 2021: Pakistan Bowler Mohammad Hasnain ने डेब्यू में मचाया तहलका, T20 लीग में बिना रन दिए 4 गेंद में झटके 3 विकेट

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button