महिला सांसद का दावा- शिवसेना के MP ने धमकी देते हुए कहा ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं…’
राणा ने दावा किया कि संसद में सचिन वाजे का मुद्दा उठाए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने उनसे कहा, ”तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे.”
Maharashtra’s Amravati MP Navneet Ravi Rana writes to Lok Sabha Speaker alleging that Shiv Sena MP Arvind Sena threatened her by saying “Tu Maharashtra mein kaise ghoomti hai main dekhta hun aur tere ko bhi jail mein daalenge,” after she raised Sachin Waze case in the Parliament pic.twitter.com/C09BkD1HrI
— ANI (@ANI) March 22, 2021
अरविंद सावंत ने आरोपों को किया खारिज
अरविंद सावंत ने नवनीत राणा के आरोपों को झूठ बताया है. उन्होंने कहा, ”सरासर झूठ बोला है. पहली बात की महिला हैं…नवनीत राणा जी मुझे आते-जाते भईया-दादा कहती हैं. एक महिला को धमकाने का काम शिवसैनिक नहीं करते हैं. उनके ईर्द-गिर्द अगर लोग होंगे तो वो बताएंगे कि हमने धमकाया है क्या?”
सावंत ने आगे कहा, ”दूसरी बात कि उनके बातचीत का जो तरीका है वह अच्छा नहीं लगता है, आप वीडियो देख सकते हैं. वो उद्धव ठाकरे का हमेशा नाम लेती हैं. घृणा वाला बयान देती हैं. आज भी वही हो, वह बात कर रही थीं.”
बता दें कि आज लोकसभा में बीजेपी के सांसदों ने महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी द्वारा राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ लगाये गए आरोपों का मुद्दा उठाया और इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
इसी दौरान निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सवाल उठाया कि जिस पुलिस अधिकारी को 16 वर्ष तक निलंबित रखा गया, उसे महाराष्ट्र में शिवसेना नीत एमवीए सरकार आते ही बहाल क्यों कर दिया गया.
Bank Holidays March 2021: Settle the bank’s work this week, otherwise difficulties may arise
Deshmukh ke Isteephe par Adee BJP
Delhi me LG को ज़्यादा शक्तियां देने वाला बिल लोकसभा में पारित, BJP, AAP और कांग्रेस के सांसदों ने कही ये बात