भगवान राम को काल्पनिक बताने वाला बना Congress प्रत्याशी: Ghazipur में Lotan Ram Nishad को कांग्रेस ने सदर सीट से दिया टिकट, कहा था- राम के प्रति मेरी नहीं कोई आस्था

भगवान राम को काल्पनिक बताने वाला बना Congress प्रत्याशी: Ghazipur में Lotan Ram Nishad को कांग्रेस ने सदर सीट से दिया टिकट, कहा था- राम के प्रति मेरी नहीं कोई आस्था

भगवान राम को काल्पनिक बताने वाला बना कांग्रेस प्रत्याशी

Ghazipur में कांग्रेस ने जिसे अपना सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। उसने कहा था कि राम का मंदिर बने या कृष्ण का मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है। मेरी राम में कोई आस्था नहीं है। Lotan Ram Nishad(लोटन राम निषाद) पहले समाजवादी पार्टी में थे। बाद में यह वीआईपी में चले गए।

फिल्मों के काल्पनिक चरित्र से की श्रीराम की तुलना

जिले के करंडा थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक अंतर्गत सरौली गांव निवासी लोटन राम निषाद समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहते हुए भगवान राम को काल्पनिक बताया था। उनकी तुलना फिल्मों के काल्पनिक चरित्र से की थी। साथ ही कहा था कि राम का मंदिर बने या कृष्ण का मुझे इससे कुछ नही लेना, राम के प्रति मेरी कोई आस्था नहीं है ।जिसपर भारतीय जनता पार्टी ने काफी विरोध किया था। उसके बाद अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

सपा से निष्कासित होने के बाद इन्होंने वीआईपी पार्टी का दामन थाम लिया।जहाँ इन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का दायित्व मिला। जहाँ मुकेश सहनी द्वारा इन्हें पार्टी विस्तार का जिम्मा दिया गया था। नवंबर 2021 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थित में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

खबरें और भी हैं…

IND vs SA: Rishabh Pant का कमाल शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 212 रन का लक्ष्य

Azamgarh: मंत्री Dara Singh Chauhan के दल बदलने पर बोले गांववाले: मौसम की तरह बदलते हैं नेता; जनता को गुमराह करने वाले नेताओं को मिलना चाहिए सबक

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker