Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, Twitter पोल शेयर कर बोले- नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार

Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, Twitter पोल शेयर कर बोले- नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर BJP पर निशाना जारी है. उन्होंने अपने Twitter पोल का रिजल्ट साझा करते हुए रविवार को कहा कि BJP की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है. दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोल शुरू किया था. इस पोल में उन्होंने पूछा था, ‘‘बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’’ राहुल गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प दिए.

इस ट्विटर पोल पर 347396 लोगों ने वोट किया है. इनमें से 35 फीसदी लोगों ने नफरत का माहौल, 28 फीसदी ने बेरोजगारी, 19.8 ने महंगाई और 17.2 ने टैक्स वसूली को बीजेपी की कमी बताया है. इसी रिजल्ट को कोट करते हुए राहुल गांधी ने आज ट्विटर पर लिखा, ”मैं भी यही मानता हूँ कि बीजेपी की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है. और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है. देशीय व विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते.’

उन्होंने #NoHate के साथ लिखा, ”रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं.

Allu Arjun की Pushpa में 3 मिनट के Oo Antava से Samantha ने लूट ली लाइमलाइट, इतने करोड़ में बनीं आइटम गर्ल

Bigg Boss 15: Abhijit Bichukale ने किया था 6 घंटे का किसिंग सीन? बदतमीजी पर भड़के Salman Khan

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker