दिल्ली-मुंबई में Corona ने पकड़ी रफ्तार, Aditya Thackeray के बयान से बढ़ी चिंता
Corona virus Cases News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Corona virus) का ग्राफ एक बार ऊपर चढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों में मामलों में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया. इसको लेकर दिल्ली में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, जबकि मुंबई में भी कई तरह पाबंदियों की घोषणा हो चुकी है.
इस बीच बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ एक वर्चुअल बैठक की. कोरोना मामलों में इज़ाफे को देखते हुए बुलाई गई इस अहम बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहे.
उधर महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री Aaditya Thackeray ने आशंका जताई कि आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 2000 को पार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते 150 मामले हर रोज़ आ रहे थे. अब लगभग दो हज़ार मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई आज दो हज़ार दैनिक मामलों को पार कर सकता है.”
दिल्ली में कड़े प्रतिबंध लागू
पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलता है. हालांकि आवश्यक कामों से जुड़े और कुछ अन्य मामलों में लोगों को छूट दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे. मेट्रो और बसे 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.
दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे.
‘बचपन का प्यार’ फेम Sahdev Dirdo को आया होश, जानें अब कैसी है तबीयत
Sahdev Dirdo सड़क दुर्घटना के बाद से हैं बेहोश, बादशाह बोले- ‘मैं उसके लिए खड़ा हूं’