Pakistan के 4 खिलाड़ियों को Corona, PCB ने नेशनल T20 चैंपियनशिप को लेकर किया बड़ा ऐलान
कराची. बलूचिस्तान टीम के चार खिलाड़ियों को बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया, जिससे Pakistan Cricket Board (PCB) को राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के मैचों में बदलाव करने के लिए बाध्य होना पड़ा. पीसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताये. उसने कहा कि मंगलवार को सभी अन्य प्रतिभागियों और उनके परिवारों के परीक्षण कराये गए थे, जिसमें सभी के नतीजे नेगेटिव आए हैं.
PCB ने कहा, ‘‘बलूचिस्तान के चार खिलाड़ियों को 10 दिन के पृथकवास में रखा गया है और अन्य सभी खिलाड़ी जांच में नेगेटिव आए हैं और वे टूर्नामेंट में भाग लेना जारी रखेंगे.’’ बलूचिस्तान को बुधवार को उत्तरी पंजाब से खेलना था, लेकिन अब इस मैच का समय बदल दिया गया है जिससे उत्तरी पंजाब अब दक्षिण पंजाब से खेलेगा.
पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम में चुने गए खिलाड़ी गुरुवार के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे, क्योंकि आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करना होगा.
बलूचिस्तान की टीम इस प्रकार है:
इमाम उल हक (कप्तान), बिस्मिल्ला खान (उपकप्तान), अब्दुल बंगलजई, अब्दुल्ला शफीक, अफिक जावेद, अकबर उर रहमान, अयाज तसव्वर, गौहर फैज, अमद बट्ट, खुर्रम शहजाद, जलत खान, जुनैद खान, हैरिस सोहेल, काशिफ भट्टी, मोहम्मद मोहसिन, यासिर शाह, उमेद आसिफ, सोहेल अख्तर, मोहम्मद इब्राहिम.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड 2021 में पाकिस्तान टीम अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर से भारत के खिलाफ करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, सोहैब मसूद, आजम खान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन.
रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी, फखर जमां
Shri Ram College of Commerce में शानदार कैंपस प्लेसमेंट, एक छात्र को मिला 25 लाख सालाना का ऑफर
IPL 2021: विराट कोहली ने कहा- आईपीएल से हर साल नई प्रतिभाएं निकलती हैं, उमरान पर रखनी होगी नजर