Corona update: 132 दिनों बाद आए 47 हजार से ज्यादा केस, अब तक वैक्सीन की 5 करोड़ डोज दी गईं
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के जानलेवा प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था. लेकिन अभी तक वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. 132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,262 नए कोरोना केस आए और 275 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 23,907 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 11 नवंबर 2020 को 47,905 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.
आज देश में कोरोना की स्थिति-
-
- कुल मामले– एक करोड़ 17 लाख 34 हजार 58
-
- कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 12 लाख 5 हजार 160
-
- कुल एक्टिव केस– तीन लाख 68 हजार 457
-
- कुल मौत– एक लाख 60 हजार 441
-
- कुल टीकाकरण– 5 करोड़ 8 लाख 41 हजार 286 डोज दी गई
5 करोड़ का ‘मील का पत्थर’ पार
देश में भारत ने मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के 67वें दिन तक कुल पांच करोड़ आठ लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें 79 लाख से ज्यादा हेल्थवर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है और 50 लाख से ज्यादा ने दूसरी डोज ली है. साथ ही 83 लाख 33 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली और 30 लाख 60 हजार ने दूसरी. 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 2 करोड़ लाभार्थी और 45 से अधिक उम्र के करीब 50 लाख लाभार्थियों ने डोज ली है. बीते दिन कुल 23.46 वैक्सीन खुराक दी गई.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/aVM2Q5tVWP
— ICMR (@ICMRDELHI) March 24, 2021
महाराष्ट्र में 24 घंटों में 28,699 मामले दर्ज
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 28 हजार 699 नए केस आए. वहीं कल 132 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 13 हजार 165 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
राज्य में अबतक कोरोना के 25 लाख 33 हजार 26 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी दो लाख 30 हजार 641 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 22 लाख 47 हजार 495 लोग ठीक हुए हैं.
Chennai: People above 18 years of age also started getting Corona vaccine