Coronavirus In India: Corona की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ

Coronavirus In India: Corona की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ

Coronavirus In India: भारत में Corona संक्रमण मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को देश मे 90,928 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 325 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 19,206 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार 286 हो गई है. जिसमें से 3 करोड़ 43 लाख 41 हज़ार 9 मरीज ठीक हो चुके है और 4,82,876 की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे 28 दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण मामलों और केस पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है.

COVID-19 Recovery Diet: कोविड पॉजिटिव लोग जल्द चाहते हैं रिकवरी तो न करें इन चीजों को डाइट में शामिल

– 28 दिसंबर को 6538 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% थी

– 29 दिसंबर को जहां 9195 संक्रमण के मामले सामने आए केस पॉजिटिविटी रेट 0.79% थी

– 30 दिसंबर को 13,154 केस रिपोर्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट थी 1.10%

– 31 दिसंबर को एक दिन 16,764 नए मामले रिपोर्ट हुए औए केस पॉजिटिविटी रेट 1.34% थी

– 1 जनवरी को 22,775 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 2.05% थी

– 2 जनवरी को 27,553 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 2.48% थी

– 3  जनवरी को 33,750 नए मामले सामने आए औए केस पॉजिटिविटी रेट थी 3.84%

– 4 जनवरी को 37,379 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 3.24% थी

– 5 जनवरी को 58,097 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 5.03% हो गई

– 6 जनवरी को 90,928 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 6.43% है

28 दिसंबर को नए मामले सिर्फ 6,538 थे और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% वो अब बढ़कर 90,928 मामले हो गए एक दिन में जबकि केस पॉजिटिविटी रेट 6.43% है. यानी काफी तेजी मामले बढ़े है. जिसकी वजह से भारत में एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 85 हजार 401 हो गए हैं. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो देश के 2,630 मामले सामने आए हैं जिसमें से 995 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. भारत में इस वैरिएंट से सिर्फ एक मौत हुई है.

ALIMCO Recruitment 2022: मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरियां, जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन

‘The Kapil Sharma Show’ में काम कर चुके इस एक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाई जान!

Source link
Source link

Related Articles

Back to top button