COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटों में Corona के 10,126 नए मामले आए सामने
COVID-19 Updates: Corona महामारी का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन वैक्सीनेशन अभियान से बीमारी के खतरे को कम करने की पूरी कोशिश जारी है. भारत में पिछले 24 घंटों में 10,126 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम हैं. सबसे अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटों में 11,982 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. रोजाना पॉजिटिविटी दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई है.
टीकाकरण अभियान तेजी से जारी
देश में लोगों को Corona से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से जारी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 109.08 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.25% है जो कि मार्च 2020 के बाद से उच्चतम है. पिछले 24 घंटों में 11,982 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है.
Corona के एक्टिव केस में कमी
Corona के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं. वर्तमान में ये दर करीब 0.41 फीसदी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में सक्रिय केस 1,40,638 है जो 263 दिनों में सबसे कम माना जा रहा है. वही पिछले 36 दिनों के लिए दैनिक पॉजिटिविटी दर (0.93%) 2% से कम है. वही पिछले 46 दिनों की बात करें तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.25%) 2% से कम है. वहीं अब तक 61.72 करोड़ कुल टेस्ट किए गए हैं.
बहरहाल कोविड-19 की वजह से कई देशों की स्थिति काफी खराब दिख रही है. वही भारत में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाकर इस बीमारी को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी लोगों से इस बीमारी को नजरअंदाज न करने की अपील बार-बार कर रहे हैं. वही डॉक्टर और दूसरे मेडिकल कर्मचारी दिन रात वैक्सीनेशन और जांच को लेकर काफी सतर्क हैं.
हर दिन होगी 4,000 से 5,000 रुपये की कमाई बस शुरू कर दें यह Business, जानिए क्या है प्रोसेस?
Sooryavanshi Box Office Collection: ‘Sooryavanshi’ आज बनाएगी ये रिकॉर्ड, 4 दिन में कमाए इतने करोड़