क्रिकेट खिलाड़ी Rishabh Pant ने Rario प्लैटफॉर्म के साथ साइन की एक्सक्लूसिव NFT डील
क्रिकेट खिलाड़ी Rishabh Pant(ऋषभ पंत) ने Rario के साथ एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है। Rario एक डिजिटल क्लेक्टिबल प्लैटफॉर्म है जो क्रिकेट थीम वाले नॉन फंजीबल टोकन (NFT) से जुड़ा है। यह फैन्स को पिच या पिच के बाहर किन्हीं खास पलों के लिए एनएफटी का एक अच्छा कलेक्शन ऑफर करता है। पंत ने जो डील की है वह यह है कि Rario के पास अब पंत के स्पेशल मोमेंट्स के लिए NFT क्रिएट करने का लाइसेंस होगा, इसमें नए और पुराने सभी मोमेंट्स कवर किए जाएंगे और फिर उनकी फैन्स के लिए ऑक्शन (नीलामी) होगी।
पंत ने एक बयान में कहा, “मेरे करियर के पिछले साल ने मुझे कुछ बहुत ही खास पल दिए हैं, चाहे वह अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शतक हो या Delhi Capitals को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाना हो। द ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, गाबा में मेरी पारी भी कुछ ऐसी रही है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं और मेरे फैन्स इन पलों को मॉडर्न तरीके से सहेज कर रख सकते हैं।”
🎯Very happy to now be a part of the #Rario family! 🏏
💎NFTs are the future of sports collectibles and I am glad to share a partnership with @rariohq so that both my fans and I can preserve and enjoy the most iconic moments of my career in a new and modern way 👌🏻 https://t.co/ex2N2rdHVV
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 9, 2021
Rario एक लाइसेंस प्राप्त क्रिकेट डिजिटल कलेक्टेबल प्लैटफॉर्म है जिसके द्वारा यूजर्स क्रिकेटरों द्वारा साइन किए गए NFTs में ट्रेड और पर्चेज कर सकते हैं। ये आम तौर पर क्रिप्टो-एसेट्स या इन-गेम आइटम, वीडियो या इमेज जैसे इनटेंजिबल डिजिटल आइटम होते हैं।
डील पर कमेंट करते हुए, Rario के को-फाउंडर अंकित वाधवा ने कहा, “ऋषभ पंत न केवल वर्तमान के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी खुद को स्टार के रूप में मजबूत कर रहे हैं। उनके NFTs क्रिकेट फैन्स को इसे सेलिब्रेट करने का मौका देंगे।”
क्रिकेट फैन्स के लिए रारियो कम्पलीट प्लैटफॉर्म है और यह एनएफटी खरीदारों को एक कम्यूनिटी के रूप में बातचीत करने और आपस में टोकनों का ट्रेड करने की भी सहूलियत देता है। 15 अगस्त को लॉन्च किया गया यह प्लैटफॉर्म अब तक पुरुषों के साथ-साथ महिला दस्तों में स्टार्स का एक ग्रुप बना चुका है। इनमें स्मृति मंधाना, जहीर खान, शैफाली वर्मा, शाकिब अल हसन और फाफ डु प्लेसिस जैसे नाम शामिल हैं।
Rakesh Tikait Bulandshahr पहुंचे: बोले- MSP पर नहीं हो रही फसल खरीद, झूठ बोलने में सरकार ने मेडल जीता
PM Modi बोले- मैं जानता था कि Healthcare Workers टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे
Bhojpuri Movies: Bhojpuri की वो फिल्में जिसमें एक्टर्स ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कोई तो ले आया दुल्हनिया भी बॉर्डर पार से!