Delhi Border Sealed: Rakesh Tikait पर हमले के बाद किसानों का प्रदर्शन तेज, दिल्ली के कुछ बॉर्डर सील, नोएडा सीमा पर जाम
नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत की गाडियों के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके. इसके बाद किसानों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला है. दिल्ली बॉर्डर पर कई जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके कारण दिल्ली के कई बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आज फिर किसानों का प्रदर्शन लोगों के लिए समस्या बन गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण, NH-9 और NH-24 दोनों स्लिप साइड सर्विस रोड सहित ऊपर और नीचे बंद हैं.
वहीं विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर (दोनों कैरिजवे) पर ट्रैफिक आंदोलन के कारण बंद कर दिया था. जिसके कारण नोएडा बॉर्डर पर जाम लग गया. नोएडा-दिल्ली मार्ग (चिल्ला रेड लाइट) पर किसानों के जरिए धरना प्रदर्शन के चलते रास्ते को बाधित किया गया था. हालांकि अब नोएडा-चिल्ला बॉर्डर को जनसामान्य के प्रयोग के लिए खोल दिया गया है.
Traffic Alert
Due to protest of Kisan Andolan,NH-9 and NH-24 both
Up and down closed including slip side service road .
Diversion is being continued from Delhi towards Ghaziabad otherside.
1. Road no. 57 A to Hassanpur & Karkari Mod
2. Road no. 56 towards Anand Vihar
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 2, 2021
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली से गाजियाबाद की ओर अन्य स्थानों पर डायवर्जन जारी है. वहीं डॉ. हेडगेवार मार्ग पर बसों और भारी सामानों के वाहनों को अनुमति नहीं है. साथ ही गाजियाबाद की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को नाला रोड, ऊपरी नहर, हिंडन नहर से भी अनुमति नहीं है.
राकेश टिकैत पर हमला
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने आज अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया, जहां उन पर हमले की घटना सामने आई. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय की है जब राकेश टिकैत बहरोड के ततारपुर चौराहे पर दूसरी रैली को संबोधित करने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि उनकी कार का पिछला कांच आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
भिवाडी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि जिस वाहन को लक्षित किया गया था, उसमें टिकैत मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इस संबंध में मुख्य आरोपी एक छात्र नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Amit Shah का दावा- बंगाल की चुनावी जंग हारी ममता, पहले दो चरणों में बीजेपी ने जीती 50 सीटें
Rakesh Tikait Attacked: राकेश टिकैत की कार पर हमला, BJP पर लगाया आरोप
Corona: मंत्री और उनकी पत्नी को घर जाकर कोरोना का टीका लगाने वाला स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड