Devoleena Bhattacharjee सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं, VIDEO शेयर कर बोलीं- ‘मेरा आत्मविश्वास टूट गया था’
Table of Contents
Devoleena Bhattacharjee सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं, VIDEO शेयर कर बोलीं- ‘मेरा आत्मविश्वास टूट गया था’
Devoleena Bhattacharjee देवोलीना भट्टाचार्जी ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के फिनाले वीक से पहले एक टास्क के दौरान चोटिल हो गई थीं. वे यह टास्क रश्मि देसाई (Rashami Desai) से हार गई थीं. एक्ट्रेस को चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अब ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वॉकर की मदद से चलने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.
वीडियो से जाहिर है कि एक्ट्रेस अस्पताल से घर लौट आई हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘दिल है छोटा सा’ बज रहा है. देवोलीना ने वीडियो के साथ अपनी ‘बिग बॉस 15’ जर्नी के दौरान आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बताया है. एक्ट्रेस ने एक नोट में लिखा है कि 19 घंटे तक टास्क को करने का उन पर क्या असर हुआ.
देवोलीना नोट में लिखती हैं, ‘मेरी बीबी 15 जर्नी एक रोलर कोस्टर राइड जैसी थी. मैंने मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया था. आप सभी जानते हैं कि मैं पोल टास्क के दौरान चोटिल हो गई थी. ‘बिग बॉस 15′ से निकलने के बाद, मुझे तुरंत नर्व डीकंप्रेसन सर्जरी से गुजरना पड़ा था.’
टास्क हारने के बाद सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंची थीं देवोलीना
देवोलीना बताती हैं कि वे अपना आत्मविश्वास खो चुकी थीं. वे लिखती हैं, ‘यह वह समय था जब मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह टूट गया था और मुझे नहीं पता था कि मां या भाई के बिना इससे कैसे निपटना है. इसके बारे में सोचने का समय नहीं था. इसलिए, मैं तुरंत सर्जरी के लिए आगे बढ़ गई.’
देवोलीना ने फैंस और करीबियों का जताया आभार
देवोलीना ने आगे बताया कि किस चीज ने उन्हें सभी कठिनाइयों का सामना करने में मदद की. उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल समय में मेरी इच्छा शक्ति और भगवान में मेरा विश्वास ही मेरी ताकत थी और आखिरकार आज मैं अपने प्यार के साथ तमाम मुश्किलों और चुनौतियों से लड़ने के बाद घर लौट आई हूं. मैं आप सभी से प्यार करती हूं. आपके आशीर्वाद और प्रार्थना के लिए धन्यवाद मां. शुक्रिया भाई, शान, हर्षिता, सादिया, जोंटू, सृष्टि, लक्ष्मी, विकास. तुमने मेरा ख्याल रखा. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए मेरे सभी फैंस, शुभचिंतकों का धन्यवाद.’
देवोलीना की ‘बिग बॉस 15’ में हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री
देवोलीना आखिर में अपने लिए लिखती हैं, ‘मैं कम से कम खुद को शुक्रिया कहना चाहती हूं, क्योंकि मैंने हार नहीं मानी, एक पल के लिए भी नहीं. बहुत लंबा सफर है. ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मेरी कोशिश जारी रहेगी. कोई बात नहीं- दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा.’ बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. वे सीजन के सेकंड लास्ट वीक में शो से बाहर हुई थीं.
UP Election 2022: फ्री बिजली के वादे पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का Akhilesh Yadav पर तंज, पूछा- कहां से आएगा पैसा
NHPC Limited JE Recruitment 2022: नौकरी करने के इच्छुक यहां करें आवेदन, ऐसे होगा चयन