Devotthan Ekadashi: देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह आज: वाराणसी में गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, अब शुरू होंगे मांगलिक कार्य
काशी में गंगा स्नान के बाद घाट पर भगवती तुलसी की पूजा करती महिलाएं।
Devotthan Ekadashi: महादेव की नगरी काशी में आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवोत्थान एकादशी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम घाटों पर उमड़ा हुआ है। स्नान-दान के बाद गंगा घाटों से लेकर घर-घर तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। पुराणों के अनुसार, चार माह की नींद के बाद आज भगवान श्री हरि विष्णु जागते हैं। उनके नींद से जागने के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवती तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से कराने की पौराणिक मान्यता है।
तस्वीरों में देखें श्रद्धालुओं का भक्ति भाव…।
गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर तैनात पुलिस और गंगा स्नान के लिए जाते श्रद्धालु।
गंगा स्नान के लिए शीतला घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम।
गंगा स्नान के बाद तीर्थ पुरोहित के हाथों संकल्प लेकर पूजापाठ करती महिलाएं।
देवोत्थान एकादशी पर गंगा स्नान के बाद भगवान का स्मरण कर जल अर्पित करतीं महिला और युवती।