Dhanteras 2021: इस बार धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत
Dhanteras 2021 Tips: धनतेरस के दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन खरीदारी करने से धन समृद्धि बढ़ती है. इतना ही नहीं Dhanteras पर कुबेर देव की पूजा करने का भी विधान है. ऐसे में अगर आप भी पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए Dhanteras के दिन अपने घर इन चीजों में से कोई एक चीज जरूर खरीदकर लाएं. आइये जानते हैं कि Dhanteras के दिन कौन-कौन सी चीजें खरीदना शुभ होता है.
Dhanteras के दिन इन चीजों की करें खरीदारी-
मिट्टी के दीपक- दिवाली रोशनी का ल्यौहार है और दीपक रोशनी का प्रतीक. वहीं दीपक के बिना दिवाली अधूरी मानी जाती है. ऐसे में Dhanteras के दिन ढेर सारे छोटे-छोटे दीपक घर पर खरीदकर लाएं.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां- दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है. Dhanteras के दिन लक्ष्मीऔर गणेश की मिट्टी की बनी मूर्तियां खरीद लें. ध्यान रखें कि भगवान गणेश की मूंढ़ बाईं तरफ होनी चाहिए और लक्ष्मी जी कमल के पुष्प पर बैठी हुई हों और उनके हाथों से धन गिर रहा हो.
चांदी की धातु- Dhanteras के दिन चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. चांदी की वस्तु से दिवाली का पूजन किया जाता है.इसलिए धनतेरस के दिन चांदी की कोई चींज जरूर खरीदें.
झाड़ू- झाडू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. Dhanteras पर खरीदे गए झाडू का प्रयोग दिवाली की पूजा के बाद अगले दिन से करें. पुरानी झाडू को दिवाली के अगले दिन घर से बाहर कर दें.
गोमती चक्र- Dhanteras पर पांच गोमती चक्र खरीदें दिवाली के दिन गोमती चक्र मां लक्ष्मी को अर्पित करें और अगले दिन उन्हें तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें.
ये भी पढे़ं-