Dhoni Bane Sanyasi IPL 2021 Se Thik Pahale, Kya Hain Sachchayi Is Vaayaral Photo Ki?
IPL 2021 शुरू होने में अब एक माह से भी कम का समय बचा है। Chennai Super Kings ही एकमात्र टीम है, जो अपने कप्तान के साथ 14वें सीजन की तैयारियां भी शुरू कर चुकी है। बीते साल के झटके को झेलने वाले फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार यैलो आर्मी खिताब पर कब्जा जमाकर रहेगी। इस बीच Mahendra Singh Dhoni की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।
विज्ञापन की हो सकती है तस्वीर
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या Dhoni ने सच में सिर मुंडवाया है, लेकिन इतना तय है कि फोटो किसी विज्ञापन शूट की ही होगी। याद हो कि कोरोना महामारी के बीच पहली बार देश में IPL 2021 का आयोजन होने जा रहा है। उद्घाटन मुकाबला 9 April को गत विजेता Mumbai Indians और Royal Challengers के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि CSK अगले दिन यानी 10 अपैल को Delhi Capitals के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी |