राजनीतिक दलों से DM Varanasi की अपील: वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट और शिफ्टेड वोटर जुड़े हैं तो उसकी जानकारी दें, बूथों पर कमियां हो तो बताएं
कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी, वाराणसी।
DM Varanasi कौशल राज शर्मा ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों, आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी संभावित लोगों और राजनीतिक दलों के विधानसभा प्रभारियों के लिए एक अपील जारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी को जानकारी है कि वोटर लिस्ट का स्पेशल समरी रिवीजन वाराणसी में चल रहा है। वोटर लिस्ट प्रिंट कर सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को बहुत पहले दे दी गई है। इन वोटर लिस्ट में कोई भी डुप्लीकेट, मृतक या शिफ्टेड वोटर जुड़े हैं तो बूथवार उनकी सूचना जल्द उपलब्ध कराएं।
18 साल की आयु पूरी करने वालों का फार्म भरवाएं
जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी मतदाता 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या फिर पिछले लोकसभा चुनाव के बाद आपके क्षेत्र में नए मतदाता आकर बसे हैं और अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उनका फार्म 6 भरवा कर जमा कराएं। यदि किसी बूथ पर मतदाताओं से जुड़ी सुविधाएं जैसे पीने के पानी, बिजली, शौचालय, रैंप और फर्नीचर आदि नहीं हैं तो ऐसे बूथों की सूची भी देने का कष्ट करें। उस कमी को तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा और व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार से असुविधा न होने पाए।
100 रुपए देकर ले सकते हैं सीडी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि यदि किसी राजनीतिक दल के पास वोटर लिस्ट न हो तो विकास भवन स्थित भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यालय से 100 रुपये शुल्क जमा कर प्रति विधानसभा सॉफ्ट कॉपी की सीडी ले सकते हैं। बूथ की सूची विधानसभा वार DEO पोर्टल से ऑनलाइन प्रिंट की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी काम केवल 30 नवंबर तक ही होने हैं। इसलिए अपने बूथ लेवल सहायकों को लगाते हुए सभी काम बूथवार पूरे कराने का कष्ट करें।
IND vs NZ Test Series 2021: Ajinkya Rahane फॉर्म को लेकर नहीं परेशान, बोले- योगदान का मतलब शतक नहीं
इंडियन कंपनी Greta Electric ने लॉन्च किए 4 ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में 100km तक दौड़ेंगे