Banda में बिना हेलमेट के न चलाए कार: ट्रैफिक पुलिस के डर से लोगों ने कार में भी हेलमेट पहना, कई लोगों का कट चुका है चालान
हेलमेट लगाकर चार पहिया वाहन चलता युवक।
Banda में लोग कार में भी हेलमेट लगाकर घूम रहे हैं, वजह है बांदा पुलिस। यहां की पुलिस उन लोगों का भी चालान कर देती है, जो कार में हेलमेट लगाकर नहीं घूमते हैं। लोगों को इस बात का डर रहता है कि वो हेलमेट नहीं लगाएंगे, तो उनका चालान हो जाएगा।
फोटो भी भेजता है विभाग
चार पहिया वाहनों का चालान यहां की पुलिस और परिवहन विभाग सिर्फ इसलिए कर रहा है, क्योंकि उनके द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया है l बकायदा इनका ई चालान किया गया है और उसमें चार पहिया वाहन की फोटो दी गई हैl गाड़ी का नंबर दिया गया है। साथ ही उसमें ये भी लिखा गया है कि इनका चालान इसलिए किया जाता है क्योंकि यह हेलमेट नहीं लगाए हैं l
हेलमेट न होने की वजह से कटा चालान
मामला जब न्यायालय पहुंचा, तो न्यायालय द्वारा वाहन मालिक को नोटिस दी गई कि वो आकर अपना चालान भरें। वाहन मालिक ने कोर्ट में जब ये बात रखी, तो कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया हैl कोर्ट ने कहा कि आप जुर्माना मत भरिए। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज को तलब किया है। एक पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को आरटीओ ने उनका चालान किया था, क्योंकि वो चार पहिया वाहन में हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।