Elon Musk के ट्वीट से Dogecoin निवेशक हुए मालामाल, Dogecoin के भाव में 25% की उछाल

Elon Musk के ट्वीट से Dogecoin निवेशक हुए मालामाल, Dogecoin के भाव में 25% की उछाल

बिटकॉइन समेत दुनिया भर की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) के भाव 25 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. दरअसल, Dogecoin के भाव में यह तेजी स्पेसएक्स के मालिक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि टेस्ला (Tesla) की गाड़ियां डॉजकॉइन के जरिए भी खरीद सकते हैं.

Elon Musk के ट्वीट आते ही डॉजकॉइन को पंख लग गए. स्व-घोषित डॉजफादर (Dogefather) के ट्वीट से डॉजक्वाइन ने शुक्रवार को 0.1623 से 0.2029 डॉलर तक उड़ान भरी. डॉजकॉइन कुछ देर के लिए दुनिया की टॉप 10 डिजिटल टोकन्स में शामिल हो गई थी.

elon musk

क्रि‍प्‍टोकरेंसी के दीवाने हैं Elon Musk

दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk क्रि‍प्‍टोकरेंसी के दीवाने हैं. पिछले साल Elon Musk ने डॉजकॉइन जैसे क्रिप्टो एसेट्स की कस्टडी खुद रखने के निवेशकों के आइडिया का समर्थन किया था. Elon Musk सोशल मीडिया पर कई ट्वीट पोस्ट कर चुके हैं कि डॉजकॉइन उनका पसंदीदा सिक्का है. इससे यह डिजिटल करेंसी तेजी से लोकप्रिय होती गई.

सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी है डॉजकॉइन

बता दें कि डॉजकॉइन दुनिया की सबसे पहली और सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी है. इस कॉइन को मजाक के तौर पर साल 2014 में शुरू किया गया था और तबसे यह अपने निवेशकों को 45 हजार फीसदी रिटर्न दे चुकी है.

Source link

Source link

Related Articles

Check Also
Close
  • MONEYक्या आपने भी अभी तक Stock Market में निवेश नहीं किया, 2022 में कर सकते हैं शुरुआत, समझिए निवेश रणनीति
    क्या आपने भी अभी तक Stock Market में निवेश नहीं किया, 2022 में कर सकते हैं शुरुआत, समझिए निवेश रणनीति
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker