DSSSB Junior Clerk Exam 2021: अगर आपने भी DSSSB जूनियर क्लर्क एग्जाम के लिए अप्लाई कर रखा है तो यह खबर आपके काम की है. DSSSB ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है. भर्ती परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी DSSSB ने अपनी वेबसाइट www.dsssb.go.in पर भी अपलोड की है. आइए जानते हैं कब होगी परीक्षा.
इन तारीखों का रखें ध्यान
DSSSB के अनुसार, जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा 9, 11, 12, 13, 15, 16 और 17 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिवाली के आसपास जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट जरूर चेक करते रहें.
कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी परीक्षा
बोर्ड का कहना है कि भर्ती परीक्षा राज्य में विभिन्न सेंटरों पर होगी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य़ रहेगा.
कोरोना की वजह से अप्रैल में नहीं हो पाई थी परीक्षा
बता दें कि पहले यह भर्ती परीक्षा इस साल अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा की नई डेट की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें
शराब की ऐड करने पर Kajal Aggarwal पर भड़के लोग, एक बोला- ‘पैसों के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है’
World Vegan Day 2021: आप भी नहीं हैं ‘शुद्ध शाकाहारी’!, ये चीज खाकर कर रहे हैं बड़ी गलती