हर दिन होगी 4,000 से 5,000 रुपये की कमाई बस शुरू कर दें यह Business, जानिए क्या है प्रोसेस?
Business: अगर आप कोई बिजनेस शुरू (Start own business) करने की तैयारी में हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Profitable business idea) दे रहे हैं, जिसमें आप दिन भर में 4,000 रुपये तक आसानी से कमा (Earn money) सकते हैं.
इस Business की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई अलग से ट्रेनिंग नहीं करना है. इसमें महीने भर में आराम से 1,20,000 रुपये कमा सकते हैं. यह बिजनेस कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस (Corn Flakes Business) है. इस बिजनेस के जरिए आप महीने भर में लखपति बन सकते हैं.
करें कॉर्न फ्लेक्स का Business
मक्के के बारे में हम सभी जानते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में सुबह के नाश्ते में किया जाता है. यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे इस बिजनेस की शुरुआत करें?…
ये भी पढ़ें- Sooryavanshi Box Office Collection: ‘Sooryavanshi’ आज बनाएगी ये रिकॉर्ड, 4 दिन में कमाए इतने करोड़
जानिए कितनी जगह की होगी जरूरत
इस Businessको शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए, जहां पर इसका प्लांट लगा सकें. इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है. गोदाम की भी आपको जरूरत होगी. आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए.
अगर इस Businessके लिए जरूरी उपकरण की बात करें तो आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, GST नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी.
कहां करें Business
इस Business में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ मक्के से बनने वाले Corn Flakes बनाने के लिए ही नहीं होता, बल्कि गेहूं और चावल के Flakes बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Business का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो. अगर हम किसी दूर जगह से मक्का लाकर के उनके Corn Flakes बनाएंगे तो वह बहुत ज्यादा महंगा होगा इसलिए हमें ऐसी जगह देखनी चाहिए जहां हम बढ़िया क्वालिटी का मक्का मिल जाए या खुद उपजा सकें.
कितना होगा मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने की लागत करीब 30 रुपये आती है और बाजार में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिक जाता है. अगर आप 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स का एक दिन में सेल करते हैं तो आपका प्रॉफिट करीब 4000 रुपये हो जाएगा.वहीं, अगर महीने का आंकड़ा निकाले तो आपकी 1,20,000 रुपये तक की कमाई होगी.
ये भी पढ़ें- 10 ग्राम सोने के भाव में आज फिर आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ Gold?
कितने रुपये का करना होगा निवेश
अगर पैसे लगाने की बात की जाए तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप छोटे लेवल पर Business शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े लेवल पर, फिलहाल शुरुआत में इस बिजनेस के लिए कम से कम 5 से 8 लाख तक का निवेश करना होगा.
पढ़ें
निरहुआ के Bhojpuri Song पर Amrapali Dubey ने लगाए ऐसे ठुमके तो एक बोला- ‘इंस्टा में आग लग जाएगी’