Elon Musk की SpaceX ने भारत में स्थापित की सहायक कंपनी, मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX की सहयोगी स्टारलिंक (Starlink) ने भारत में रजिस्ट्रेशन करा लिया है. यह कंपनी सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराती है. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि स्पेसएक्स की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड ब्रांच स्टारलिंक का लक्ष्य भारत में 2 लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ दिसंबर 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करना है. कंपनी को अब बस सरकार की अनुमति का इंतजार है.
इस क्षेत्र में इसका सीधा मुकाबला भारती एयरटेल और ब्रिटेन सरकार की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी वनवेब के अलावा अमेजन इंक से होगा. सरकार के पास दाखिल दस्तावेज के अनुसार भारत में स्टारलिंक सेटेलाइट कम्यूनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह कंपनी ब्राडबैंड और अन्य सेटेलाइट आधारित सेवा मुहैया कराने के लिए लाइसेंस संबंधी आवेदन करेगी.
कंपनी ने कहा, स्पेस एक्स की अब भारत में 100 फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी मौजूद है. इसका नाम एसएससीपीएल- स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड है. Starlink का दावा है कि उसे भारत से 5,000 से अधिक प्री-ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.
मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे. पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी. शुरुआत में बीटा टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी, हालांकि एलन मस्क ने कहा है टेस्टिंग पूरा होने के बाद 300Mbps तक की स्पीड दी जाएगी.
बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं.