ESIC Chennai 2022: ईएसआईसी में 10वीं और 12वीं पास के लिए क्लर्क, एमटीएस और स्टेनो की बंपर वैकेंसी
Table of Contents
ESIC Chennai 2022: ईएसआईसी में 10वीं और 12वीं पास के लिए क्लर्क, एमटीएस और स्टेनो की बंपर वैकेंसी
ESIC Chennai 2022: एंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ईएसआईसी चेन्नई ने अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ईएसआईसी चेन्नई में इन पदों पर कुल 385 वैकेंसी है. ईएसआईसी की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है.
जो उम्मीदवार ईएसआईसी चेन्नई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले हैं वे यहां आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.चेन्नई ने 10वीं,12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है. ईएसआईसी ने अपर डिवीजन क्लर्क, यूडीसी (Upper Division Clerk (UDC), स्टेनोग्राफर, स्टेनो (Stenographer, Steno) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ, एमटीएस (Multi-Tasking Staff, MTS)के पदों पर भर्ती निकाली है.
ईएसआईसी चेन्नई में वैकेंसी का डिटेलो
अपर डिवीजन क्लर्क- 150
स्टेनोग्राफर-16
एमटीएस-219
ईएसआईसी चेन्नई भर्ती 2022 के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क– किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट और कंप्यूटर की नॉलेज जिसमें ऑफिस सुईट और डाटाबेस शामिल है, होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर– 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही 80 शब्द प्रति मिटन की डिटेक्शन स्पीड होनी चाहिए. जबकि अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्शन 50 मिनट का और हिंदी में 65 मिनट का करना होगा. ट्रांसक्रिप्शन सिर्फ कंप्यूटर पर करना होगा.
एमटीएस– उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
यूडीसी और स्टेनोग्राफर- 18 से 27 साल
एमटीएस- 18 से 25 साल
ईएसआईसी चेन्नई भर्ती 2022 में पदों पर सैलरी
यूडीसी- 25,500-81,100 रुपये प्रति माह
स्टेनोग्राफर- 25,500-81,100 रुपये प्रति माह
एमटीएस- 18,000-56,900 रुपये प्रति माह
जानें कैसे होगी चयन
वहीं स्किल टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को 50 मिनट हिंदी और इंग्लिश 65 मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. यह टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर होनी चाहिए. इसके अलावा, एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए .
Elli AvrRam ने खास अंदाज में शेयर की चाय पीते हुए अपनी PHOTOS, फैंस ने कहा- ‘ठंड लग जाएगी’
Vaccinated लोगों में Omicron संक्रमण डेल्टा के खिलाफ बढ़ाएगा इम्यूनिटी, WHO ने भी बताया सही