Rs 2,000 से भी कम की कीमत वाली Fire-Boltt Ninja Pro Max Smartwatch भारत में लॉन्च, ये है कीमत…

Rs 2,000 से भी कम की कीमत वाली Fire-Boltt Ninja Pro Max स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, ये है कीमत…

Fire-Boltt Ninja Pro Max को पॉपुलर वियरेबल ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच वर्गाकार के 1.6 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 9.5mm के साथ आती है। इसमें ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर के साथ हार्ट रेट सेंसर दिया है। इस स्मार्टवॉच में 8 कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, फायर-बोल्ट निंजा प्रो मैक्स में 27 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड और कई वॉच फेस मौजूद हैं। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रसिस्टेंट सर्टिफाइड है। साथ ही बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि इस्तेमाल पर यह वॉच 8 दिन तक की यूसेज प्रदान करेगी, जबकि स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 30 दिन तक किया जा सकता है।

Fire-Boltt Ninja Pro Max price in India, availability

Fire-Boltt Ninja Pro Max स्मार्टवॉच को भारत में इंट्रोडक्ट्री 1,899 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, जो कि फिलहाल खरीद के लिए Flipkart पर लिस्ट है। Fire-Boltt की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 8 कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जो हैं ब्लैक, ब्लू, शैपेन गोल्ड, ऑलिव, पिंक, गोल्ड, रेड नेवी, रोज़ गोल्ड और यैलो।

Fire-Boltt Ninja Pro Max specifications, features

फायर-बोल्ट निंजा प्रो मैक्स में वर्गाकार का 1.6 इंच एलसीडी (240×288 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस वियरेबल में 2.5जी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले और सिलिकॉन स्ट्रैप मौजूद है। इसके अलावा, वॉच में नेविगेशन के लिए साइड-माउंटिड बटन दिया गया है।

जैसे कि हमने बताया फायर बोल्ट निंजा प्रो मैक्स में IP67 बिल्ड और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट मौजूद है। यह iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करने वाले iPhone हैंडसेट्स और Android 4.4 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करने वाले Android हैंडसेट्स के साथ काम करने में सक्षम हैं। इस स्मार्टवॉच को आप अपने स्मार्टफोन में पेयर करके जरूरी कॉल व टेक्सट मैसेज नोटिफिकेशन अपनी वॉच में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, यूज़र्स अपने फोन के म्यूज़िक और कैमरा को सीधे स्मार्टवॉच के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Fire-Boltt Ninja Pro Max में कई वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें Da Fit ऐप के जरिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

स्मार्टवॉच में 27 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मौजूद है, जिसमें SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेडिटेटिव ब्रीदिंग समेत कई हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स हैं। इसके अलावा, फायर-बोल्ट निंजा प्रो मैक्स मौसम के अपडेट, स्टेप ट्रैकिंग, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे बेसिक स्मार्टवॉच फीचर्स भी प्रदान करती है।

वॉच में 200mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 8 दिन तक की यूसेज व स्टैंडबाय पर 30 दिन तक की यूसेज प्रदान करेगी। वॉच का डायमेंशन 34.5×41.5x40mm और भार 45 ग्राम है।

Hips Exercises: Nora Fatehi की तरह हिप्स को शेप में ला सकती हैं ये एक्सरसाइज, नहीं चाहिए कोई मशीन

​​NTPC Recruitment 2022: यहां निकली हैं ढेरों वैकेंसी, 50 हजार सैलरी पाने के लिए करना होगा ये….​

Source link

Source link

Related Articles

Check Also
Close
  • TECH20GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें कीमत
    20GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें कीमत
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker