भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पांच अहम समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस और 12 लाख वैक्सीन की डोज शेख हसीना को सौंपी

0
भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पांच अहम समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस और 12 लाख वैक्सीन की डोज शेख हसीना को सौंपी

Five important agreements between India and Bangladesh, PM Modi handed over 109 ambulances and 12 lakh vaccine doses to Sheikh Hasina

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पांच अहम समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस और 12 लाख वैक्सीन की डोज शेख हसीना को सौंपी

ढाका: भारत और बांग्लादेश के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच ये समझौते हुए हैं. द्विपक्षीय वार्ता के बाद बांग्लादेश में बन रहे  रूपपुर परमाणु पावर प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर डॉवलपमेंट  में भारत की अधिक भागीदारी का उद्घाटन किया. साथ ही दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी- चिलघाटी रेल रुट पर नई मिताली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया. ये ट्रेन ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.

साथ ही बांग्लादेश में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में एक स्मारक बनाए जाने के काम का भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने उद्घाटन किया. ट्रेड और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत किस तरह से बांग्लादेश का सहयोग करेगा इसको लेकर भी समझौता हुआ है.

दोनों नेताओं के बीच तोहफों का आदान-प्रदान

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से बांग्लादेशी पीएम को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेंट में दी. वहीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को घड़ी समेत कई तोहफे दिए. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी को सोने और चांदी के सिक्के दिए जो बंगबंधु शेख मुजिबुर रहमान के जन्म शताब्दी पर जारी किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की आजादी की 50 सालगिरह पर जारी हुआ एक चांदी का सिक्का भी पीएम मोदी के भेंट के तौर पर दिया.

Source link

Source link

Bengal aur Assam पहले चरण के मतदान के लिए तैयार, 77 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी वोटिंग

West Bengal: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग के वाहन को लगाई गई आग, पुलिस ने शुरू की जांच

Tulip Gardens पर्यटकों और आम जनता के लिए खुला, 15 लाख लगाए गए पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here