Goa Transport Minister said – Digital meters and GPS will be installed in taxis within 6 months

0
Goa Transport Minister said

Goa Transport Minister said – Digital meters and GPS will be installed in taxis within 6 months

गोवा के परिवहन मंत्री बोले- 6 महीने के अंदर टैक्सियों में लगेगा डिजिटल मीटर और जीपीएस

पणजी: गोवा की सभी टैक्सियों में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर के साथ डिजिटल मीटर, जीपीएस और ‘पैनिक बटन’ लगा होगा. राज्य के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी.

गोवा विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो ने बताया कि यह कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है. गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा.

गोदिन्हो ने लिखित जवाब में बताया कि गोवा में 674 पीली / काली टैक्सियां, 14,575 ऑल इंडिया टैक्सियां (राज्य से बाहर जाने की अनुमति), 2,593 सभी गोवा टैक्सियां और 2,250 टैक्सियां हैं. इसके अलावा, तटीय राज्य में 1,246 मोटरसाइकिल टैक्सी भी चल रही हैं.

Source link

Source link

WB चुनाव प्रचार के दौरान गुस्से में बोलीं नुसरत जहां- ‘इतना तो मैं CM के लिए भी नहीं करती’ BJP ने कसा तंज

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पांच अहम समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस और 12 लाख वैक्सीन की डोज शेख हसीना को सौंपी

Bengal aur Assam पहले चरण के मतदान के लिए तैयार, 77 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here