Gold ETF: फेस्टिव सीजन में बढ़ी मांग, अक्टूबर महीने में गोल्ड ईटीएफ में हुआ 303 करोड़ का निवेश
Gold ETF: फेस्टिव सीजन की मांग के चलते अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेशकों का भरोसा कायम रहा. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds) ने अक्टूबर में 303 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति अर्जित की. हालांकि, यह सितंबर के 446 करोड़ रुपये की शुद्ध आमद से कम था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ग में अगस्त में 24 करोड़ रुपये की शुद्ध आमद दर्ज की गई.
एलएक्सएमई (LXME) की फाउंडर प्रीति राठी गुप्ता ने कहा, ”गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर के दौरान भी लगभग 303 करोड़ रुपये की एक अच्छी आमद देखी गई. उम्मीदों के अनुरूप, फेस्टिव सीजन ने परिसंपत्ति वर्ग की मांग को बनाए रखा. इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री का स्तर 2019 के धनतेरस की तुलना में लगभग 20 टन अधिक था.”
ये भी पढ़ें- Beekeeping business: नौकरी छोड़ शुरू करें यह कारोबार, हर महीने Rs 5 लाख का होगा मुनाफा, सरकार देगी 85% तक सब्सिडी
फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ”सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर में शुद्ध आमद के कम स्तर को अक्टूबर में सोने की कीमतों में उछाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जो निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में अधिक मात्रा में आवंटन करने से रोक सकता था.”
ये भी पढ़ें- Bank Mitra: सरकारी बैंकों के साथ जुड़कर आप हर महीने कमा सकते हैं 5000 रुपये, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?
कम आमद के लिए एक अन्य कारक निवेशकों का शेयर बाजारों पर ध्यान केंद्रित करना हो सकता है, जो सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”इन कारकों के बावजूद, अक्टूबर में शुद्ध आमद फिर भी सही है और यह निवेशकों के अपने निवेश पोर्टफोलियो में सोने को पसंद करने की ओर इशारा करता है.”
पढ़ें: