Gold Price: Diwali तक 50 हजार रुपये तोला हो जाएगा सोना! अभी खरीदें तो अगले 8 दिन में कितना मिलेगा मुनाफा?
Gold Price: त्योहारों के बीच जारी तेजी के बाद सप्ताह के दूसरे दिन यानी 26 अक्टूबर 2021 को सोने की कीमतों में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी आई. इससे दिल्ली सर्राफा बाजार में Gold 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी के दाम भी बीते दिन 287 रुपये की कमी के साथ 64,453 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. इस मामूली उठापटक के बीच कहा जा रहा है कि Gold में निवेश कर सिर्फ एक हफ्ते के भीतर यानी दीपावली तक तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि विशेषज्ञों की ऐसी धारणा की क्या वजह है?
कब तक पहुंचेगा 50 हजार रुपये तौला?
Gold की मौजूदा कीमतों को देखते हुए निवेशकों के बड़े धड़े और ज्वैलरी खरीदने वालों के सामने ये सवाल है कि अभी सोने में निवेश करना चाहिए या थमना चाहिए. अगर विशेषज्ञों की मानें तो पिछले कुछ समय से सोने के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. अगर सोने में खरीदारी को लेकर ऐसी ही मजबूत धारणा बनी रही तो Diwali तक Gold का भाव 50,000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो मौजूदा भाव पर खरीदारी करें तो हर 10 ग्राम पर 2,500 रुपये से ज्यादा की कमाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Skin care in winters: अगर सर्दियों में चाहिए चेहरे पर निखार, तो इन टिप्स का साथ ना छोड़ें, त्वचा पर रहेगी चमक
Gold की कीमतों में क्यों आएगी तेजी?
सोने की कीमतों में हालिया दिनों में डॉलर में आई कमजोरी के कारण बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं की ओर से बढ़ी मांग का असर भी सोने की कीमतों पर नजर आ रहा है. भारत में कोरोना महामारी के बाद एकबार फिर सोने का आयात बढ़ा है. वहीं, सोने के हाजिर बाजार में भी कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है. साथ ही सोने को वैश्विक रुझान का भी फायदा मिल रहा है. वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड का यील्ड बढ़ने से भी सोने के दाम को समर्थन मिल रहा है. यही नहीं, कच्चे तेल के भाव में तेजी से भी Gold को सपोर्ट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Muhurat Trading: Diwali के दिन इस खास समय पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका, जानें क्या करना है?
लंबी अवधि में कैसा रहेगा सोने का रुख
कोरोना वायरस महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में ज्यादातर कमोडिटीज में तेजी दर्ज की गई है. अब इस सूची में सोने का नाम भी जुड़ सकता है. कनाडा के Gold कॉर्प इंक के साथ काम कर चुके डेविड गारोफॉलो (David Garofalo) और रोब मैक्विन (Rob McEwen) के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतों में तेजी आती दिख सकती है. इसकी कीमतें 3000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं, जो अभी 1,800 डॉलर के आसपास हैं. वहीं, मैक्विन का ये भी कहना है कि लंबी अवधि में सोना 5000 का डॉलर का स्तर भी छू सकता है.
T20 World Cup 2021, AUS vs SL, Dream11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव