Gold Price- सोने-चांदी के रेट में आज बड़ा फेरबदल, रिकाॅर्ड लेवल से सोना ₹1000 सस्ता मिल रहा तो चांदी ₹4000 महंगी
Gold Price: सोने की कीमतों (Gold price today)में आज गुरुवार को तेजी दर्ज की गई है. गुरुवार 11 नवंबर को मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Gold का भाव (Gold price) 0.33% चढ़ा है यानी सोना 163.00 महंगा हुआ है. इसी के साथ आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,017 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, आज silver भी महंगी हुई है. चांदी की कीमत (Silver rate today) 175 रुपये यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 66053 रुपये पर पहुंच गया है.
रिकाॅर्ड स्तर से 1000 रुपये सस्ता है सोना
पिछले साल 11 नवंबर को MCX पर सोना ₹ 50,259 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, 62,097 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इस हिसाब से वर्तमान में सोना सिर्फ 1000 रुपये ही सस्ता रह गया है. लेकिन चांदी की कीमत करीबन 4000 रुपये महंगी हुई है. बता दें कि शादी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सोना silver के बढ़ते रेट आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं Gold का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Keerthy Suresh को Rajinikanth की Annaatthe के लिए मिले इतने करोड़, नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं हैं एक्ट्रेस
इस तरह चेक कर सकते हैं Gold की शुद्धता
बता दें अगर अब आप Gold की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
पढ़ें:
कहीं आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ऐसे चेक करें आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री