Gold price today- लगातार तीन दिन से गिर रहा है सोने का भाव, जानिए अब क्या रह गए 10 ग्राम गोल्ड का रेट?
Gold price today: आज छठ पूजा (Chhath puja 2021) के दिन Gold की कीमतों (Gold price today) में बड़ी गिरावट नजर आ रही है. मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज Gold की कीमतों (Gold rate) में 62.00 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आज बुधवार को सोना 0.13% गिरकर 48,225.00 रुपये के भाव पर मिल रहा है. बता दें कि पिछले तीन दिन से Gold के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं, चांदी महंगी हुई है. चांदी के दाम (Silver price today) में 236.00 रुपये की तेजी देखी जा रही है. MXC पर आज चांदी 64,806.00 रुपये पर ट्रेड कर रही है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं Gold का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं Gold की शुद्धता
बता दें अगर अब आप Gold की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
पढ़ें:
NZ vs ENG, T20 World Cup 2021 Dream11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
Health Care Tips: दूध में पिसी हुई Chironji मिलाकर पीने से सेहत को मिलते हैं फायदे